यूपीएससी सीएसई परीक्षा के जरिए ग्रुप ए और बी में की जाती है भर्ती, जानिए कौन-कौन सी शामिल हैं सर्विसेज

Last Modified: 02 Sep 2024

देश की यूपीएससी सिविल परीक्षा (UPSC Civil Services Examination) सबसे मुश्किल परीक्षा है। यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा को पास करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। हर साल करीब 6 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, जिसमें से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

इस परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन सबसे पहले आपको यह चुनना होगा कि किस सर्विस के लिए परीक्षा देना चाहते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC CSE) में कई तरह की अधिकारी पोस्ट शामिल हैं और ग्रुप ए और ग्रुप बी में बंटी हुई है।

सबसे पहले कैंडिडेट्स को यूपीएससी की सेवाओं के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं-

ग्रुप ए पोस्ट

आईएएस (INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE)

आईएसएस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स की सबसे ज्यादा मांग होती है। अगर आप सामान्य कैटेगरी से हैं तो आपको इस परीक्षा में पास होने के लिए 90 के आसपास रैंक लानी होगी। आईएएस अधिकारी केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और लगभग सभी विभागों और मंत्रालयों का नेतृत्व आईएएस अधिकारियों द्वारा किया जाता है।

उदाहरण के लिए पद: जिला आयुक्त, भारत सरकार सचिव, मंत्रालय, स्वास्थ्य आयुक्त, प्रबंध निदेशक, बैंगलोर मेट्रो रेल निगम, सचिव, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन इत्यादि।

1. आईपीएस (INDIAN POLICE SERVICE)

आईपीएस अधिकारी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स का हेड होता है। साइबर क्राइम, जुवेलाइन क्राइम आदि में नियुक्ति की जाती है। आईपीएस अधिकारी को अपनी पोस्टिंग की वजह से कई अधिकार प्राप्त होते हैं।

2. आईएफएस (INDIAN FOREIGN SERVICE)

इंडिया के बाहर यह अधिकारी अपने देश को प्रतिनिधित्व करते हैं। वे संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतर्राष्ट्रीय निकायों में भी हमारे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। विभिन्न देशों से अच्छे संबंध रखने का आवश्यकता होती है। दिल्ली के विदेश मंत्रालय में भी पोस्टिंग की जाती है, जहां अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं।

3. आईटी आईआरएस-आईटी (INDIAN REVENUE SERVICE)

इस पद पर नियुक्त किए गए अधिकारी सरकार के लिए इनकम टैक्स के काम को संभालते है। सारे टैक्स को इकट्ठा करके राजस्व जनरेट करते हैं।

इसके अलावा कई सारी सर्विसेज हैं-

4. सीबीईसी आईआरएस- कस्टम (INDIAN REVENUE SERVICE) ( CUSTOMS)

5. आईएएएस (INDIAN AUDIT AND ACCOUNT SERVICE)

6. आईआईएस (INDIAN INFORMATION SERVICE)

7. आईसीएएस (INDIAN CIVIL ACCOUNT SERVICES)

8. आईसीएलएस (INDIAN CORPORATE LAW SERVICE)

9. आईटीएस (INDIAN TRADE SERVICE)

10. आईडीईएस (INDIAN DEFENCE ESTATE SERVICE)

11. आईडीएएस (INDIAN DEFENCE ACCOUNT SERVICE)

12. आईओएफएस (INDIAN ORDINANCE FACTORIES SERVICE)

13. आईपीएस (INDIAN POSTAL SERVICE)

14. आईपीटीएएफएस (INDIAN POSTAL AND TELECOMMUNICATION ACCOUNTS AND FINANCE SERVICE)

15. आईआरएएसस (INDIAN RAILWAY ACCOUNT SERVICE)

16. आईआरपीएस (INDIAN RAILWAY PERSONNEL SERVICE)

17. आईआरटीएस (INDIAN RAILWAY TRAFFIC SERVICE)

18. आरपीएफ (RAILWAY PROTECTION FORCE)

Scroll left or right to view full table

ग्रुप बी पोस्ट-

  1. एएफएचक्यू (ARMED FORCES HEADQUARTERS CIVIL SERVICE)
  1. डीएएनआईसीएस (DELHI, ANDAMAN AND NICOBAR ISLAND CIVIL SERVICE)
  1. डीएएनआईपीएस(DELHI, ANDAMAN AND NICOBAR ISLAND POLICE SERVICE)
  1. पीसीएस(PONDICHERRY CIVIL SERVICE)
  1. पीपीएस (PONDICHERRY POLICE SERVICE)

Scroll left or right to view full table

Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments