10वीं परीक्षा के बाद 11वीं ना करके चुने इन विकल्पों को, पाएं बेहतर मौके
छात्रों ने 10वीं परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। सीबीएसई 10वीं परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। इस कक्षा की परीक्षा देने के बाद किसी एक स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स और विज्ञान में से चुनना होता है। कुछ छात्र 10वीं के बाद विद्यालय से पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक नहीं होते यानि 11वीं में प्रवेश ना करके सीधा ऐसा पाठ्यक्रम का चुनाव करना पसंद करते हैं, जिससे भविष्य में सुनहरा अवसर का मिल सके। इसलिए हम आपको इन कॅरियर विकल्प के बारे में बता रहे हैं...
- डिप्लोमा पाठ्यक्रमः
- गारमेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Garment technology)
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Engineering Diploma)
- प्रयोगशाला तकनीशियन डिप्लोमा (Laboratory Technician Diploma)
- स्टेनोोग्राफी में डिप्लोमा (Diploma in Stenography)
- सौंदर्य संस्कृति और बाल ड्रेसिंग में डिप्लोमा (Diploma in Beauty culture & Hair dressing)
- आर्ट टीचर डिप्लोमा (Art Teacher Diploma)
- वाणिज्यिक कला डिप्लोमा (Commercial Art Diploma)
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(Industrial Training Institutes)
- कुछ रचनात्मक पाठ्यक्रमः
- एनीमेशन (Animation)
- सौंदर्य की देखभाल (Beauty Care)
- आभूषण डिजाइनिंग (Jewelry Designing)
- वीडियो संपादन (Video Editing)
- मोडलिंग (Modelling)
- रेडियो/वीडियो जॉकी (Radio/Video Jockey)
इसके अलावा छात्र भारतीय नौसेना, भारतीय सेना और पुलिस (CRPF) में प्रवेश परीक्षा के जरिए नौकरी पा सकते हैं।
सीबीएसई समिति 1 मार्च से 10वीं और 12वीं परीक्षा के कार्यक्रम शुरू कर देगी। 2017 में12वीं के पेपर 3 मार्च से 29 अप्रैल और 10वीं कक्षा के पेपर 9 मार्च से 10 अप्रैल को आयोजित किए गए थे।
0 Comments