एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2019- आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण तारीखें

Last Modified: 08 Apr 2024

एसएससी (Staff Selection Commission) एक सरकारी रिक्रटमेंट एजेंसी है। कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न सरकारी पोस्ट के लिए मंत्रालय और विभाग में भर्ती करता है। हर साल एजेंसी सीजीएल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है। एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन मार्च 2019 से शुरू होंगे। टीयर- 1 परीक्षा जून में और टीयर- 2 परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की जाएगी।

आइए आपको बताते हैं एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2019 के बारे में-

परीक्षा का नाम

एसएससी सीजीएल 2019

आयोजन

कर्मचारी चयन आयोग

आधिकारिक वेबसाइट

www.ssc.nic.in

परीक्षा प्रकार

केंद्रीय स्तर रिक्रूटमेंट परीक्षा

परीक्षा मोड

टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर आधारित टेस्ट, टीयर-3 स्कील टेस्ट

प्रश्नों की संख्या

टीयर-1 में 100, टीयर-2 में 200

कुल अंक

100 (टीयर-1), 400 (टीयर-2)

प्रश्नों का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

योग्यता

बैचलर डिग्री

परीक्षा तिथि

अपडेट जल्द

Scroll left or right to view full table

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन शुरू

मार्च 2019

अंतिम तारीख

अप्रैल 2019

एडमिट कार्ड

मई 2019

टीयर 1

जून 2019

टीयर 1 रिजल्ट

अगस्त 2019

टीयर 2 एडमिट कार्ड

अगस्त 2019

टीयर 2 परीक्षा

सितंबर 2019

टीयर 2 रिजल्ट

अक्टूबर 2019

सीजीएल टयर 3

दिसंबर 2019

Scroll left or right to view full table

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2019 आवेदन प्रक्रिया-

कैंडिडेट्स आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइटwww.ssc.nic.in जाकर पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरनी होगी। इसके बाद स्कैन्ड फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। आखिर में आवेदन पत्र सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

आवेदन फीस-

  • सामान्य कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 100 रु. और एससी/ एसटी/ पीएच/ पूर्वकर्मचारी/ महिलाओं के लिए निःशुल्क है।
  • आवेदन शुल्क एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क बाद में वापिस नहीं किया जाएगा।

योग्यता-

  • कैंडिडेट भारतीय नागरिक / भूटान या नेपाल का होना चाहिए।
  • आयु सीमा 18 से 32 साल के बीच उम्र होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2019 परीक्षा पैटर्न-

  • टीयर 1 लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • टीयर 1 परीक्षा के लिए 75 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • टीयर 2 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • टीयर 3 में स्कील टेस्ट आयोजित किया जाएगा। आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी।

टीयर 1 परीक्षा पैटर्न-

सब्जेक्ट

प्रश्न

अंक

रीजनिंग

25

50

जनरल अवेरनेस

25

50

क्वांटिटेटिव

25

50

अंग्रेजी

25

50

कुल

100

100

Scroll left or right to view full table

टीयर 2 परीक्षा पैटर्न-

सब्जेक्ट

प्रश्न

अंक

जनरल स्टडी

100

200

क्वांटिटेटिव

100

200

स्टैटिस्टिक्स

100

200

इंगलिश

200

200

Scroll left or right to view full table

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2019 की तैयारी करने के लिए किताबें-

  1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • राकेश यादव की गणित की बुक
  • आरएस अग्रवाल की क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • गणित के लिए एनसीईआरटी
  1. इंगलिश भाषा
  • एस पी बक्शी की जनरल इंगलिश
  • किरण प्रकाशन द्वारा पिछले साल के एसएससी प्रश्न
  • आरएस अग्रवाल और विकास अग्रवाल के जनरल इंगलिश
  1. रीजनिंग
  • एम केपाण्डेयकी रीजनिंग की बुक
  • आरएस अग्रवाल की रीजनिंग बुक
  • अरिहंत की रीजनिंग बुक
  1. जनरल अवेरनेस
  • अरिहंत के एसएससी सीजीएल हल किए पेपर
  • ल्यूसेंट्स की सामान्य ज्ञानबुक

कैंडिडेट्स सीजीएल 2019 परीक्षा के लिए अभी से इन किताबों से तैयारी कर सकते हैं।

0 Comments