यूपीएसईई (UPSEE) 2017: परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां
Published on : 14th November 2017 Author : Tanvi Mittal

यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Exam) प्रवेश परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारियां घोषित हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के कई प्रौद्योगिक महाविद्यालय और संस्थान में दाखिला देने के लिए यह परीक्षा रखी जाती है। यह राज्य स्तर (State level) पर होने वाली प्रवेश परीक्षाहै। अभियांत्रिकी (Engineering), अत्तारी (Pharmacy), प्रबंधन (Management) जैसे कोर्स में दाखिला लेने क लिए छात्रों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी होता है। एकेटीयू (DR. A.P.J Abdul Kalam Technical University) नियामक प्राधिकरण के द्वारा यूपीएसईई (UPSEE) प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है।
महत्वपूर्ण तारीखः
- आवेदक 18 जनवरी 2017 से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी 2017 है।
- आप प्रवेश पत्र (Admit card) 7 अप्रैल को डाउनलोड कर सकते हैं।
- यूपीएसईई (UPSEE) की परीक्षा 16, 22 और 23 अप्रैल को आयोजित की गई हैं।
- परीक्षा परिणाम मई 2017 के आखिरी हफ्ते में प्रकाशित होगा।
- काउंसलिंग को जून 2017 के दूसरे हफ्ते में रखा गया है।
यूपीएसईई परीक्षा का प्रारूपः
यूपीएसईई परीक्षा 2017 के बारे में |
जानकारी |
प्रश्नों का प्रकार |
पेपर 4 को छोड़कर बहुविकल्पीय प्रश्न |
माध्यम |
पेपर 1, 2, 3 और 4 ऑफलाइन होंगे और इसके अलाव पेपर 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 ऑनलाइन होंगे। |
प्रश्नों की संख्या |
हर पेपर में प्रश्नों की संख्या अलग होगी। |
समय |
3 घंटे |
अंक |
सही उत्तर पर 4 अंक |
नकारात्मक अंक |
नहीं है। |
यूपीएसईई 2017 में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग का आयोजन जून महीने में होगा। सीट का आवंटन रैंक न काउंसलिंग के दिन सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। परीक्षा परिणाम के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने अनुसार किसी भी स्थान से या काउंसलिंग सेंटर से इंटरनेट के माध्यम से अपनी पसंद को भर सकते हैं।
यूपीएसईई 2017 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए एक अलग योग्यता सूची तैयार की जाएगी।
0 Comments