
सीएसआईआर ने यूजीसी जेआरएफ/नेट (CSIR-UGC NET) 2017 परीक्षा का परिणाम किया जारी
सीएसआईआर (Council of Scientific and Industrial Research) के द्वारा ज्वॉइट यूजीसी नेट/जेआरएफ (UGC JRF/NET) परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर (CSIR) की आधिकारिक वेबसाइट (csirhrdg.res.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। विज्ञान और तकनीकी कार्यक्रम के कुछ विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप तथा लेक्चररशिप की योग्यता हासिल करने के लिए सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR-UGC NET) 18 जून, 2017 को आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में उम्मीदवार को रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषय के आधार पर जांचा जाता है। यह तीन घंटे की परीक्षा होती है।
ऐसे देखें परिणामः
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (csirhrdg.res.in) पर जाएं।
- सीएआईआर यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET) परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
- आपने परिणान का प्रिंटआउट संभालकर रख लें।
चयनित अभ्यर्थीः
- जेआरफ (NET) सीएसआईआर- 1858
- जेआरफ (NET) यूजीसी- 1500
- जेआरएफ (NET)- 95
- लेक्चररशिप (NET)- 3597
इसके अलावा सीएसआईआर जूनियर रिसर्च फेलोशिप एंड एलिजिबिलिटी फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर की कट-ऑफ जारी कर चुकी है।
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) ज्वॉइट यूजीसी नेट परीक्षा हर साल विज्ञान के क्षेत्र में जैसे रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान में आयोजित करती है।
0 Comments