
यूपीईएसईएटी (UPESEAT) 2018- परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जल्द करें आवेदन
यूपीईएस (University of Petroleum and Energy Studies) यूनिवर्सिटी ने इंजीनियर एप्टीट्यूड टेस्ट (EAT) के आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। इच्छुकउम्मीदवार यूपीईएसईएटी (UPESEAT) 2018 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.upes.ac.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है। यह परीक्षा 5 मई को आयोजित कराई जाएगी। आइए आपको बताते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में-
ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upes.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘अप्लाई 2018’ टैब पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर पंजीकरण करें।
- इसके बाद लॉग इन करके परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आखिर में प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
आवेदन फीस-
भारतीय छात्रों के लिए |
1850 |
विदेशी छात्रों के लिए |
यूएस डॉलर 75 |
Scroll left or right to view full table
आवेदन फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन से कर सकते हैं।
कोर्स-
यूपीईएस(UPES) नेग्राफिक्स और गेमिंग, थिन, बिग डेटा साइबर सुरक्षा और फोरेंसिकजैसे विशेष क्षेत्रों में 15 कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कार्यक्रम ऑफर किए हैं।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने 25 इंजीनियरिंग कार्यक्रम भी पेश किए हैं। छात्र इन विशेष क्षेत्रों एयरोस्पेस, एविऑनिक्स, पेट्रोलियम, ऑटोमोटिव डिजाइन, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग, भू सूचना, भू विज्ञान, मशीन डिज़ाइन और कई अन्य कोर्स में अपना कॅरियर बना सकते हैं।
योग्यता-
10वीं और 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और 12वीं परीक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में कुल 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
बोर्ड मेरिट-
बोर्ड मेरिट द्वारा एडमिशन के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षा में कम से कम 80 प्रतिशत अंक और 12वीं परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित पीसीएम में भी कुल 80 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
जेईई मेन मेरिट-
जेईई मेन मेरिट परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षा में 60%अंक और जेईई मेन स्कोर (JEE Main Score) के साथ 12वीं परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और पीसीएम के कुल अंक 60% होने चाहिए।
0 Comments