यूजीसी नेट रिजल्ट (UGC NET Result) 2018– परिणाम हुआ जारी, कट ऑफ और मेरिट लिस्ट करें चेक
यूजीसी नेट (UGC NET) 2018 परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। योग्य कैंडिडेट्स अपना परिणाम वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई आयोग के द्वारा नेट परीक्षा 8 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी।
यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET) पॉपुलर परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा का राष्ट्रीय पर आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा।
आइए आपको बताते हैं यूजीसी नेट 2018 का परिणाम, उत्तर कुंजी, स्कोर कार्ड और कट ऑफ के बारे में-
सीबीएसई यूजीसी नेट (CBSE UGC NET) 2018 परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। कैंडिडेट्स अपना परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ से चेक कर सकते हैं। आमतौर पर बोर्ड नेट परीक्षा का परिणाम तीन महीने में घोषित करता है। इस बार रिजल्ट एक महीने में जारी कर दिया गया है।
सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा की ओएमआर शीट और उत्तर कुंजी 24 जुलाई को जारी की जा चुकी है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट लॉग इन आई और पासवर्ड से चेक कर सकेंगे।
यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) 2018 परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सीबीएसई कैंडिडेट के अंक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। कैंडिडेट्स की मार्कशीट जारी नहीं जाएगी। जो कैंडिडेट्स जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य होंगे, वे असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए भी योग्य होंगे।
ऐसे चेक करें यूजीसी नेट रिजल्ट (UGC NET Result) 2018-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाएं।
- होमेपज पर “यूजीसी नेट रिजल्ट 2018” लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर दें।
- आखिर में रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर कुंजी-
यूजीसी नेट की अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर 24 जुलाई को जारी की जा चुकी है। ओएमआर शीट में आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न के 1 हजार रू. है। अगर चैलेंज स्वीकार किया जाता है तो फीस वापस की जाएगी। परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया जाता है।
कट ऑफ-
यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) की कट ऑफ परिणाम के साथ जारी की जाएगी। सीबीएसई एपी और जेआरएफ की अलग-अलग कट ऑफ पब्लिश करता है। कट ऑफ विषय और कैटेगरी के अनुसार लिस्ट जारी करता है।
यूजीसी नेट मेरिट लिस्ट (UGC NET Merit List) 2018-
आखिर में फाइनल रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट विषय के अनुसार जारी की जाएगी। यूजीसी नेट (UGC NET) 2018 परीक्षा में 6 प्रतिशत कैंडिडेट दोनों पेपर के लिए योग्य होंगे।
एनटीए (National Testing Agency)
अब से एनटीए एजेंसी के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी। पहले सीबीएससी (CBSC) आयोग के द्वारा नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता था। दिसंबर में होने वाली नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए करेगा।
- ऑनलाइन आवेदन- 1 से 30 सितंबर 2018
- यूजीसी नेट परीक्षा- 2 से 16 दिसंबर 2018
- परिणाम- जनवरी 2019
0 Comments