
आईबीपीएस ने एसओ (SO), पीओ (PO) और क्लर्क (Clerk) के नतीजे किए एक साथ घोषित, ऐसे देखें
आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) ने एसओ, क्लर्क और पीओ परीक्षाओं के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने नतीजे इस आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in/ पर देख सकते हैं।आईबीपीएस संस्थान ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, क्लर्क VII और पीओ VII पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा मेन और इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। आईबीपीएस ने विभिन्न बैंकों में क्लर्क पद पर 7 हजार और पीओ पद के लिए कुल 3562 भर्तियां निकाली थी। इस परीक्षा से आईबीपीएस (IBPS) सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों के लिए योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है।
ऐसे देखें परिणाम-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर एसओ, क्लर्क VII और पीओ VII के परिणाम लिंक दिए गए हैं।
- उम्मीदवार पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि से लॉग इन कर सकते हैं।
- परिणाम डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
इन नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करके भी परिणाम डाउनलोड किए जा सकते हैं।
- http://www.ibps.in/crp-specialist-officers-vii/
- http://www.ibps.in/cwe-po-mt-vii/
- http://www.ibps.in/common-recruitment-process-for-clerical-cadre-vii/
पीओ (PO) परीक्षा प्रारूप-
आईबीपीएस (IBPS) की यह परीक्षा तीन चरण में होती है, पहला चरण प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य (Main) परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) है।
एसओ(SO) परीक्षा प्रारूप-
आईबीपीएस (IBPS) की एसओ परीक्षा तीन चरण में होती है, पहला चरण प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य (Main) परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) है।स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद को आईटी अधिकारी (स्केल-I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल-I), राजभाषा अधिकारी (स्केल-I), विधि अधिकारी (स्केल-I), एचआर/कार्मिक अधिकारी एवं विपणन अधिकारी (स्केल-I) श्रेणी में वर्गीकृत किया है।
क्लर्क (Clerk) परीक्षा प्रारूप-
आईबीपीएस (IBPS) की यह परीक्षा दो चरण में होती है, पहला चरण प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य (Main) परीक्षा है।
परीक्षा तारीखें-
- एसओ की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी।
- पीओ प्रारंभिक (PO Prelims) परीक्षा 7, 8 एवं 14 अक्टूबर और मुख्य परीक्षा 26 नवंबर 2017 को आयोजित की गई थी।
- क्लर्क की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा2, 3, 9 एवं 10 दिसंबर 2017और मुख्य परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की गई थी।
0 Comments