आईबीपीएस क्लर्क VII (IBPS Clerk VII) प्रारंभिक परीक्षा 2017 के प्रवेश पत्र हुए जारी
आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) के द्वारा क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आईबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा से आईबीपीएस (IBPS) सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों के लिए योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है। यह परीक्षा दिसंबर 2017 और जनवरी 2018 में भर्तियों के लिए आयोजित की जाएगी। 2011 से आईबीपीएस लिपिक परीक्षा (IBPS Clerical Exam) वार्षिक आधार पर होती है।
ऐसे करें डाउनलोड प्रवेश (Admit) पत्रः
- सबसे पहले वेबसाइट (ibps.in) पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक क्लर्क प्रारंभिक (Clerks Prelims) परीक्षा के प्रवेश पत्र पर क्लीक करें।
- उसमें अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डालें।
- आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसके प्रिंटआउट को संभालकर रख लें।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2017 है।
क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा प्रारूपः
- परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता विषय से संबंधित 100 प्रश्न आते हैं। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी।
- क्लर्क परीक्षा दो चरणों में होती है- पहला चरण प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य (Main) परीक्षा है।
- उम्मीदवार का दोनों चरणों में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- मुख्य (Main) परीक्षा के बाद साक्षात्कार चरण नहीं है। अभ्यर्थी को प्राप्तांक के आधार पर चुना जाता है।
महत्वपूर्ण तारीखेः
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा- 2, 3, 9 और 10 दिसंबर 2017
- परीक्षा परिणाम- दिसंबर 2017
- मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र- जनवरी 2018
- ऑनलाइन मुख्य परीक्षा- 21 जनवरी
- अनंतिम आबंटन- अप्रैल 2018
0 Comments