सीबीएसई 2018 यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा जुलाई में की जाएगी आयोजित, प्रारूप में हुआ बदलाव

Last Modified: 05 Dec 2024

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) के द्वारा इस साल यूजीसी नेट 2018 परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 8 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए, जेआरएफ उम्मीदवारों की आयु सीमा दो साल बढ़ा दी गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल है।

जेआरएफ की 28 से 30 अधिकतम आयु कर दी गई है। लेकिन अभी आधिकारिक वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

इसके अलावा इसके प्रारूप में भी बदलाव किया गया है। इस बार परीक्षा में 2 पेपर सम्मिलित किए जाएंगे। पेपर 1 में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और 1 घंटे की समय सीमा होगी। और पेपर 2 में 100 प्रश्न और 2 घंटे का समय होगा।

परीक्षा प्रारूप -

पेपर-1

प्रश्नों की संख्या

50

समय

1 घंटा

अंक

100

Scroll left or right to view full table

पेपर-2

प्रश्नों की संख्या

100

समय

2 घंटे

अंक

200

Scroll left or right to view full table

पहले परीक्षा तीन अनुभागों में बांटी जाती थी। अब से दो अनुभागों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें -

आवेदन पत्र

6 मार्च से 5 अप्रैल 2018

शुल्क जमा करने का अंतिम तारीख

6 अप्रैल 2018

आवेदन पत्र में सुधार

25 अप्रैल से 1 मई 2018

परीक्षा

8 जुलाई 2018

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण बिंदु -

  • यूजीसी नेट (UGC) परीक्षा के आवेदन पत्र वेबसाइट पर जाकर भर सकेंगे।
  • आवेदन पत्र मार्च और अप्रैल के महीने में जारी किए जाएंगे।
  • अंतिम तारीख के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • आधार कार्ड नेट 2018 परीक्षा के लिए अनिवार्य है।
  • आवेदन पत्र भरने के चार चरण है।

ये हैं तैयारी करने के आसान तरीके -

  1. सबसे पहले परीक्षा के प्रारूप को समझें।

चरण

पेपर

अंक

प्रश्न

समयावधि

पहला

I

100

50

1 घंटा

दूसरा

II

200

100

2 घंटे

Scroll left or right to view full table

  1. हर रोज पेपर-1 में आने वाले प्रत्येक विषय से संबंधित जरूर पढ़ें।
  2. जो विषय आपको सबसे ज्यादा मुश्किल लगते हैं उन्हें सबसे पहले पढ़ना शुरू करें।
  3. 10वीं कक्षा की गणित की किताबों से अभ्यास करके आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
  4. डेटा व्याख्या के लिए 10वीं कक्षा की किताबों से अध्ययन करके सफलता पा सकते हैं। 
  5. रोज अखबार पढ़ें और वर्तमान मुद्दों को ध्यान में रखें।
  6. पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करके अभ्यास जरूर करें।
  7. ऑनलाइन मॉक परीक्षा का अध्ययन जरूर करें। परीक्षा में तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
  8. अगले दिन पढ़ाई शुरू करने से पहले जो एक दिन पहले पढ़ा है, उसे जरूर दोहराएं।

यूजीसी के तहत सीबीएसई के द्वारा नेट (NET) परीक्षा का हर साल आयोजन किया जाता है। जिसके आधार पर जेआरएफ रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुना जाता है।

पिछले साल नेट (NET) परीक्षा का 81 विषयों पर और 1700 परीक्षा केंद्रों में आयोजन किया गया था। यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा लगभग 9 लाख प्रतिभागियों ने दी थी। इस परीक्षा को लेकर कुछ छात्रों का कहना था कि पेपर I, II मध्यम और पेपर III मुश्किल आया था।

Click Here - Read this News in English

एनटीए यूजीसी नेट Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

0 Comments