सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने बदली 12वीं परीक्षा के फिजिकल एजुकेशन पेपर की तिथि, देखें

Last Modified: 15 Feb 2025

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 12वीं परीक्षा की डेटशीट में फिर से बदलाव किया है। लेकिन इस बार फाइनल तारीख तय कर दी गई है। केवल फिजिकल एजुकेशन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षा 13 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी। पहले 9 अप्रैल को होने वाली थी।

सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर संशोधित कर अधिसूचना जारी की है। छात्रों को सूचित किया गया है कि 10वीं और 12वीं परीक्षा के बाकी के पेपरों की तिथियांवही रहेंगी।

12वीं के छात्रों ने डेटशीट को लेकर नराजगी जताई है। क्योंकि अबकी बार पेपरों के बीच में छुट्टियां कम दी गई हैं, जिससे उन्हें परेशानी होगी। उनकों आशा है कि फिर से डेटशीट में बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि अब बोर्ड की तरफ से डेटशीट में कोई बदलाव नहीं होगा।

विद्यार्थी साइट पर जाकरबदली हुई डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। और 10वीं परीक्षा डेटशीट में कोई संशोधन नहीं किया गया है।

इस लिंक http://cbse.nic.in/newsite/attach/dsht-revision-2018-xii.pdf पर क्लिक करके भी परीक्षा तिथि देख सकते हैं।

12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इसके अंक 25 फरवरी को अपलोड किए जाएंगे।

पिछले साल 10वीं परीक्षा 9 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक और 12वीं परीक्षा 29 अपैल तक आयोजित की गई थी।

0 Comments