सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से होंगी शुरू, डेटशीट करें डाउनलोड

Last Modified: 18 Mar 2025

सीबीएसई बोर्ड (Central Board of Secondary Education) 2018 की 10वीं और 12वीं की डेटशीट 10 जनवरी को जारी की जा चुकी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने यह परीक्षा अनुसूची बुधवार शाम को जारी की है।

इससे पहले डेटशीट जारी होने की तारीख को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे। अब जाकर डेटशीट ऐलान की गई है। देखिए 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट...

10वीं परीक्षा डेटशीट -

तारीखें

विषय

5 मार्च

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकी

6 मार्च

हिंदी

12 मार्च

अंग्रेजी

16 मार्च

विज्ञान

28 मार्च

गणित

4 अप्रैल

सिद्धांत परीक्षा

Scroll left or right to view full table

12वीं परीक्षा डेटशीट -

तारीखें

विषय

5 मार्च

अंग्रेजी

7 मार्च

भौतिक विज्ञान

9 मार्च

व्यवसाय अध्ययन

10 मार्च

मल्टीमीडिया और वेब टी

15 मार्च

अकाउंट

12 अप्रैल

गृह विज्ञान

Scroll left or right to view full table

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं डेटशीट -

  • सबसे पहले वेबसाइट (cbse.nic.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर (सीबीएसई डेटशीट 10+2) लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेटशीट खुल जाएगी।
  • छात्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

विद्यार्थी पूरी जानकारी के साथ 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट वेबसाइट पर देख सकते हैं। 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 16 जनवरी से शुरू की जाएगी। और इसके अंक 25 फरवरी को अपलोड किए जाएंगे।

पिछले साल 10वीं परीक्षा 9 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक और 12वीं परीक्षा 29 अपैल तक आयोजित की गई थी।

Click Here To Read this News in English

0 Comments