बीओबी पीओ (BOB PO) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी परीक्षा
बैंक ऑफ बड़ौदा मणिपुर ने पीओ परीक्षा (Probationary Officer Exam) 2018 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बीओबी पीओ (BOB) ऑफिसर रिक्रूटमेंट परीक्षा के कॉल लेटर/ प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुके हैं। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड यहां से www.bankofbaroda.com डाउनलोड कर सकते हैं। इसके डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक करके बीओबी पीओ प्रवेश पत्र (BOB PO Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। यहां करें क्लिक-
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, बीओबी पीओ (BOB PO) 2018 परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र के प्रिंटआउट 28 जुलाई तक निकाल सकते हैं।
ऐसे प्रवेश पत्र करें डाउनलोड-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.com पर जाएं।
- होमपेज पर “कॅरियर टैब” पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर “पीओ रिक्रूटमेंट के प्रवेश पत्र” पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आखिर में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बीओबी पीओ 2018 (BOB PO 2018) परीक्षा डिटेल-
बैंक |
बैंक ऑफ बड़ौदा |
वैकेंसी |
600 |
पद का नाम |
परिवीक्षाधीन अधिकारी |
वेबसाइट |
Scroll left or right to view full table
महत्वपूर्ण तारीख-
प्रवेश पत्र |
18 जुलाई 2018 |
परीक्षा |
28 जुलाई 2018 |
Scroll left or right to view full table
बीओबी पीओ (BOB PO) 2018 चयन प्रक्रिया-
कैंडिडेट का चयन बीओबी पीओ (BOB PO) 2018 के जरिए लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा
- व्यक्तिगत इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन
प्रवेश पत्र के साथ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट-
- बीओबी पीओ प्रवेश पत्र 2018।
- वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ फोटो/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासबुक।
- स्टेशनरी।
बीओबी पीओ (BOB PO) 2018 दिशानिर्देश-
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र की कॉपी होना अनिवार्य है।
- कैंडिडेट सारे दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
- प्रवेश पत्र की कॉपी के साथ एक आईडी प्रफू होना चाहिए।
- परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं दी जाएगी।
0 Comments