सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 2018: 10वीं परीक्षा के हिंदी और अंग्रेजी विषय के सैंपल पेपर हुए जारी

Last Modified: 06 Oct 2024

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education)10वीं परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं। 10वीं परीक्षा के हिंदी ए, बी और अंग्रेजी विषय के सैंपर पेपर वेबसाइट पर प्रकाशित हो गए हैं। हिंदी का पेपर 6 मार्च और अंग्रेजी का पेपर 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

इन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैः

1. हिंदी ए-

http://cbseacademic.in/WEB_MATERIAL/SQP/CLASS_X_2017_18/HINDI-A-SQP.PDF

2. हिंदी बी-

http://cbseacademic.in/WEB_MATERIAL/SQP/CLASS_X_2017_18/HINDI-B-SQP.PDF

3. अंग्रेजी संचार सैंपल पेपर-

http://cbseacademic.in/web_material/SQP/CLASS_X_2017_18/English_Comm_SQP.pdf

4. अंग्रेजी भाषा और साहित्य सैंपल पेपर-

http://cbseacademic.in/web_material/SQP/CLASS_X_2017_18/English_Lang_Lit_SQP.pdf

10वीं परीक्षा की डेटशीटः

तारीखें

विषय

5 मार्च

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकी

6 मार्च

हिंदी

8 मार्च

आईटी फाउंडेशन

10 मार्च

राष्ट्रीय कैडेट कोर

बुक-के और एक्सी

ई-प्रकाशन और ई-ऑफ

12 मार्च

अंग्रेजी

14 मार्च

संगीत वोकल

16 मार्च

विज्ञान

19 मार्च

अरबी

तिब्बतन

नेपाली

स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं

20 मार्च

 भाषाविषय

22 मार्च

सामाजिक विज्ञान

24 मार्च

गृह विज्ञान

28 मार्च

गणित

2 अप्रैल

संस्कृत, फ्रेंच और उर्दू-बी

3 अप्रैल

तेलुगू, व्यवसाय

4 अप्रैल

चित्रकारी

Scroll left or right to view full table

इस लिंक http://www.cbse.nic.in/newsite/attach/ds1018.pdf पर क्लिक करके भी छात्र डेटशीट देख सकते हैं।

12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इसके अंक 25 फरवरी को अपलोड किए जाएंगे।

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 12वीं परीक्षा की डेटशीट में फिर से बदलाव किया है। लेकिन इस बार फाइनल तारीख तय कर दी गई है। केवल फिजिकल एजुकेशन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षा 13 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी। पहले 9 अप्रैल को होने वाली थी। 10वीं परीक्षा डेटशीट में कोई संशोधन नहीं किया गया है।

खबर के अनुसार, 12वीं और 10वीं परीक्षा के पेपर अप्रैल महीने तक जारी रहेंगे। परीक्षा पंजीकरण प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी हो चुकी है। 10वीं के लिए करीब 18 लाख छात्रों ने और 12वीं के लिए 11 से ज्यादा छात्रों ने पंजीकृत कराया है।

0 Comments