क्या आप जानते हैं एसएससी परीक्षा में सामान्य कैटेगरी को कितने अंक की होती है आवश्यकता

Last Modified: 27 Sep 2024

सरकारी क्षेत्र में एसएससी (Staff Selection Commission) परीक्षा दूसरे नंबर पर आती है। अधिकांश स्टूडेंट्स आईएएस परीक्षा के बाद बड़ी संख्या में एसएससी परीक्षा के जरिए सरकारी विभागों और मंत्रालयों में प्रवेश करते हैं। हर साल कैंडिडेट्स बेहतर जॉब और अच्छे भविष्य के लिए इस परीक्षा में भाग लेते हैं। एसएससी जॉब बेहतर भविष्य के साथ प्रोमोशन और सैलरी के लिए भी अच्छी होती है।

एसएससी आयोग (SSC) कैंटेगरी के अनुसार सीटों का आबंटित करता है। कैटेगरी को सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी में बांटा गया है। वैकेंसी इन्हीं कैंटेगरी के अनुसार निकाली जाती है। पदों पर नियुक्ति कैटेगरी के मुताबिक होती है। लेकिन जनरल कैटेगरी को अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि एससी/ एसटी और ओबीसी कैटेगरी को हर औपचारिकताओं में छूट मिलती है।

इस आर्टिकल हम आपको बता रहे हैं, जनरल कैटेगरी को एसएससी परीक्षा में योग्य होने के लिए कितने अंकों की जरूरत होती है-

जनरल बनाम अन्य कैटेगरी- कट ऑफ अंक

एसएससी (SSC) परीक्षा के तीन साल के कट ऑफ अंक-

एसएससी सीजीएल (SSC CGL)

वर्ष

कैटेगरी

टीयर- 1

टीयर- 2 (टीयर1 + टीयर2)

 

 

2016

जनरल

137

449

ओबीसी

125.50

424.50

एससी

114

389

एसटी

103

370

 

 

2015

जनरल

102.25

430

ओबीसी

89.50

411

एससी

80.25

372

एसटी

74.25

359.75

 

 

2014

जनरल

96.5

426

ओबीसी

82

398.75

एससी

77

365.5

एसटी

69.5

349.75

Scroll left or right to view full table

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)

वर्ष

कैटेगरी

टीयर- 1

टीयर- 3

 

 

2016

जनरल

127.50

33

ओबीसी

120

33

एससी

108

33

एसटी

99

33

 

 

2015

जनरल

184

119

ओबीसी

174

110

एससी

160

99

एसटी

149.50

89.50

 

 

2014

जनरल

120.25

111

ओबीसी

107.50

103

एससी

94.75

96

एसटी

85.75

88

Scroll left or right to view full table

एसएससी एसआई एएसआई (सीपीओ) परीक्षा

कैटेगरी

एसएससी सीपीओ कट ऑफ अंक (पुरुष)

 

2016

2015

2014

जनरल

89.75

88.25

85

ओबीसी

77

74

70

एससी

67.75

74

70

एसटी

67.25

65

59.25

एसएससी सीपीओ कट ऑफ अंक (महिला)

जनरल

83.50

83

81.85

ओबीसी

69.50

70.75

68

एससी

60.25

62

61

एसटी

58.25

60

54

Scroll left or right to view full table

इसके अलावा एसएससी आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए अन्य पदों पर वैकेंसी भी निकाली हैं।

ओएसएससी (Odisha Staff Selection Commission) ने 2018 वर्ष में भुवनेश्वर राज्य के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इस राज्य में कैंडिडेट्स की असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर लाइब्रेरियन आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जून 2018 है।

वैकेंसी

असिस्टेंट लाइब्रेरियन (Assistant Librarian)

योग्यता

बी.लिब, एम.लिब (B.Lib, M.Lib)

वैकेंसी

2 पोस्ट

सैलरी

9300 – 34800 प्रति महीने

अनुभव

फ्रेशर

स्थान

भुवनेश्वर

अंतिम तारीख

25/06/2018

Scroll left or right to view full table

 

वैकेंसी

जूनियर लाइब्रेरियन (Junior Librarian)

योग्यता

बी.लिब, एम.लिब (B.Lib, M.Lib)

वैकेंसी

8 पोस्ट

सैलरी

5200 – 20200 प्रति महीने

अनुभव

फ्रेशर

स्थान

भुवनेश्वर

अंतिम तारीख

25/06/2018

Scroll left or right to view full table

इन दोनो पदों से संबंधित अन्य जानकारीनीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं-

http://www.ossc.gov.in/pdf/DETAILED%20ADVT

एसएससी एनईआर (SSC NER) 2018 में लेखा अधिकारी, लेखाकार पदों के लिए रिक्रूटमेंट की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.sscner.org.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जून 2018 है।

अकाउंट्स ऑफिसर (Accounts Officer)

वैकेंसी

अकाउंट्स ऑफिसर (Accounts Officer)

योग्यता

ग्रेजुएट

वैकेंसी

1 पोस्ट

सैलरी

9300 – 34800/- प्रति महीने

अनुभव

3 – 5 साल

स्थान

गुवाहटी

अंतिम तारीख

26/06/2018

Scroll left or right to view full table

अकाउंटेंट (Accountant)

वैकेंसी

अकाउंटेंट (Accountant)

योग्यता

ग्रेजुएट

वैकेंसी

01 पोस्ट

सैलरी

9300 – 3480/- प्रति महीने

अनुभव

8-10 साल

स्थान

गुवाहटी

अंतिम तारीख

26/06/2018

Scroll left or right to view full table

इन दोनो पदों से संबंधित अन्य जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं-

( http://sscner.org.in/2/NOMI/Deputation%20Circular.pdf )

0 Comments