यूपीएससी सिविल सर्विस (UPSC Civil Services) 2018 प्रारंभिक परीक्षा के पंजीकरण हुए शुरू, जल्द करें अप्लाई

Last Modified: 16 Sep 2024

यूपीएससी सिविल सर्विस (UPSC Civil Services) 2018 परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक आवेदक 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार सिविल सर्विस प्रारंभिक (Civil Services Prelims) परीक्षा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.upsconline.nic.in कर सकते हैं। आवेदन पत्र साइट पर 7 फरवरी से लेकर 6 मार्च 2018 तक उपलब्ध रहेंगे।

आवेदन करने के चरण -

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए यूपीएससी ऑनलाइन आवेदन 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पार्ट 1 पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना भरकर सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क -

  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई बैंक से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

आवेदन पत्र दो पार्ट में है -

पार्ट 1 पंजीकरण - उम्मीदवारों को इसमें व्यक्तित्व विवरण, योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होती है।

पार्ट 2 पंजीकरण - इसमें उम्मीदवार को शुल्क भुगतान, परीक्षा केंद्र चुनाव, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होता है।

फोटो और हस्ताक्षर साइज -

  • स्कैन्ड फोटो जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। फोटो का साइज 3 केबी से ज्यादा 40 केबी से कम होना चाहिए।
  • स्कैन्ड हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए। साइन का साइज 1 केबी से ज्यादा 40 केबी से कम होना चाहिए।

सिविल परीक्षा चरण -

  • प्रारंभिक परीक्षा में बुहवैकल्पीय प्रकार के प्रश्न आते हैं, जिसमें पास होकर मेन परीक्षा के योग्य होते हैं।
  • मुख्य परीक्षा दूसरा चरण है।
  • इसके बाद साक्षात्कार आखिरी चरण है।

योग्यता -

  1. उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  2. ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  3. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मार्कशीट जमा करनी होगी।

परीक्षा प्रारूप -

प्रारंभिक परीक्षा

पेपर 1, पेपर 2

प्रश्नों का प्रकार

बहुवैकल्पीय

कुल अंक

400

भाषा

अंग्रेजी, हिंदी

समय सीमा

एक पेपर का समय 2 घंटे

Scroll left or right to view full table

ध्यान रहें: ऑनलाइन आवेदन पत्र केवल हिंदी और अंग्रेजी में भाषा में उपलब्ध होगा। लेकिन अंग्रेजी भाषा में ही भर सकेंगे।

Click Here to Read this News in English

यूपीएससी आईएएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments