
यूपीएससी सिविल सर्विस (UPSC Civil Services) 2018 परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक आवेदक 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार सिविल सर्विस प्रारंभिक (Civil Services Prelims) परीक्षा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.upsconline.nic.in कर सकते हैं। आवेदन पत्र साइट पर 7 फरवरी से लेकर 6 मार्च 2018 तक उपलब्ध रहेंगे।
आवेदन करने के चरण -
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ‘यूपीएससी ऑनलाइन आवेदन 2018’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पार्ट 1 पंजीकरण पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना भरकर सबमिट कर दें।
आवेदन शुल्क -
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई बैंक से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
आवेदन पत्र दो पार्ट में है -
पार्ट 1 पंजीकरण - उम्मीदवारों को इसमें व्यक्तित्व विवरण, योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होती है।
पार्ट 2 पंजीकरण - इसमें उम्मीदवार को शुल्क भुगतान, परीक्षा केंद्र चुनाव, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होता है।
फोटो और हस्ताक्षर साइज -
- स्कैन्ड फोटो जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। फोटो का साइज 3 केबी से ज्यादा 40 केबी से कम होना चाहिए।
- स्कैन्ड हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए। साइन का साइज 1 केबी से ज्यादा 40 केबी से कम होना चाहिए।
सिविल परीक्षा चरण -
- प्रारंभिक परीक्षा में बुहवैकल्पीय प्रकार के प्रश्न आते हैं, जिसमें पास होकर मेन परीक्षा के योग्य होते हैं।
- मुख्य परीक्षा दूसरा चरण है।
- इसके बाद साक्षात्कार आखिरी चरण है।
योग्यता -
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- प्रारंभिक परीक्षा के बाद मार्कशीट जमा करनी होगी।
परीक्षा प्रारूप -
प्रारंभिक परीक्षा |
पेपर 1, पेपर 2 |
प्रश्नों का प्रकार |
बहुवैकल्पीय |
कुल अंक |
400 |
भाषा |
अंग्रेजी, हिंदी |
समय सीमा |
एक पेपर का समय 2 घंटे |
ध्यान रहें: ऑनलाइन आवेदन पत्र केवल हिंदी और अंग्रेजी में भाषा में उपलब्ध होगा। लेकिन अंग्रेजी भाषा में ही भर सकेंगे।