यूपीपीसीएस (UPPCS)- पीसीएस (Provincial Civil Service) 2018 परीक्षा के कल से शुरू होंगे आवेदन, 831 पदों पर होगी भर्ती

Last Modified: 19 Apr 2024

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPCS) ने वैकेंसी के लिए ऑनलाइन नोटिस जारी किया है। यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र कल से उपलब्ध होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Provincial Civil Service) की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर 6 जुलाई आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2018 है। पीसीएस प्री की परीक्षा 831 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इनमें 119 पद एसडीएम के शामिल हैं।

आयोग ने उम्मीदवरों को ऑनलाइन आवेदन करने में हुई गलती को सुधारने का एक मौका दिया है और पीसीएस प्रारंभिक (PCS Prelims) परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब देने पर 1/3 काटे जाएंगे। आयोग ने पहली बार एएसएफ (Assistant Conservator of Forest) परीक्षा को पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल किया है। इसकी मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू अलग-अलग आयोजित कराएं जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीपीसीएस (UPPCS) 2018 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • आखिर में सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण तारीखें-

नोटिफिकेशन

6 जुलाई 2018

फीस की अंतिम तारीख

2 अगस्त 2018

आवेदन की अंतिम तारीख

6 अगस्त 2018

Scroll left or right to view full table

पीसीएस (Provincial Civil Service) के पैटर्न में बदलाव-

यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) 2018 के मेन परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है अब पीसीएस मेन परीक्षा का सिलबेस यूपीएससी आईएएस मेन परीक्षा की तरह होगा। पीसीएस में दो की जगह एक ऑप्शनल सब्जेक्ट रहेगा और पीसीएस सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र दो से चार हो जाएंगे। आयोग नया पाठ्यक्रम 6 जुलाई को होने वाले नोटिफिकेशन में जारी करेगा।

आयु सीमा-

  1. कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष (1 जुलाई 2018) होनी चाहिए। उनका जन्म 2 जुलाई 1978 से पहले एवं 1 जुलाई 1997 के बाद नहीं होना चाहिए।
  2. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2018 को न्यूनतम 30 वर्ष की आयु और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। उनका जन्म 2 जुलाई 1978 से पहले और 1 जुलाई 1988 के बाद का नहीं होना चाहिए।
  3. अन्य कैटेगरी को भी आयु में छूट दी गई है।

Click Here To Read This News In English

0 Comments