एसएससी स्टेनोग्राफर पोस्ट (SSC Stenographer Post) 2017 के परीक्षा प्रवेश पत्र जल्द किए जाएंगे जारी

Last Modified: 19 Apr 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। एसएससी स्टेनोग्राफर पोस्ट (SSC Stenographer Post) 2017 के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश किए जाएंगे, जहां से कैंडिडेट अपने एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

अभी एसएससी ग्रुप सी और ग्रुप डी (SSC Group C & D) के प्रवेश पत्र की तारीख जारी नहीं की गई है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। जिन आवेदकों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.sscnr.net.in पर अपडेट चेक करते रहें।

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड-

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.sscnr.net.in/newlook/site/index.html पर जाएं।
  2. होमपेज पर पोस्ट एडमिट कार्ड 2017 पर क्लिक करें।
  3. लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तारीख-

  • आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए स्टेनोग्राफर स्कील टेस्ट 2017 की परीक्षा 20 अगस्त से 13 सितंबर के बीच में आयोजित की जाएगी।

आयु सीमा-

  • एसएससी स्टेनोग्राफर पोस्ट (SSC Stenographer Post) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है। 

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न (SSC Stenographer Exam Pattern)-

  • परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और कुल 200 अंक का टेस्ट होता है।
  • सामान्य बुद्धि, तर्क, सामान्य जागरूकता प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • अंग्रेजी भाषा और समझ विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

एसएससी स्टेनोग्रआफर परीक्षा (SSC Stenographer Exam) 2017-

पिछले साल, एसएससी परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 11 सितंबर से 14 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें 2,24,618 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था।

एसएससी (SSC) के बारे में-

एसएससी (Staff Selection Commission) एक चयन बोर्ड है और हर साल अपनी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे सीजीएल, सीएचएसएल, स्टेनो, जेई, सीएपीएफ, जेएचएफ आदि संचालित करता है। इन परीक्षाओं के जरिए योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलता है।

0 Comments