
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लिए भर्ती करता है। आईबीपीएस आयोग के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की विभिन्न पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुना जाता है। हर साल आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा ऑफिसर स्केल I, II एवं III और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी VII 2018 के आवेदन पत्र 8 जून से 2 जुलाई, 2018 तक जारी किए गए थे। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 5249 ऑफिस असिस्टेंट, 3312 ऑफिसर स्केल I और ऑफिसर स्केल II एवं III के लिए 1629 वैकेंसी निकाली गई हैं।
आईबीपीएस आरआरबी लेटेस्ट नोटिफिकेशन 2018 - आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल I, II और III (IBPS RRB Officer Scale I, II & III) 2018 की मेन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपनी मुख्य परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्केल I, II और III (IBPS RRB PO Scale I, II & III ) की मेन परीक्षा 30 सितंबर, 2018 को आयोजित की गई थी। योग्य कैंडिडेट्स को सीआरपी आरआरबी VII ऑफिसर स्केल I, II एवं III के लिए इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (IBPS Office Assistant) 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 सितंबर, 2018 को घोषित किया जा चुका है। जानिए इस परीक्षा की पूर्ण डिटेल के बारे में-
आईबीपीएस आरआरबी 2018 अवलोकन –
आयोजक |
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) |
पोस्ट का नाम |
1. ऑफिसर स्केल I, II और III 2. ऑफिस असिस्टेंट |
आधिकारिक वेबसाइट |
|
कुल वैकेंसी |
10,190 |
अंतिम तारीख |
2 जुलाई 2018 |