यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा की तैयारी करने की टिप्स और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

Last Modified: 09 May 2024

यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Exam) परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा है। जो एपीजे अब्दुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा यूजी और पीजी कोर्स के लिए आयोजित कराई जाती है। इन कोर्सेज में बीआर्क/ बीफार्म/ बीएचएमसीटी/ बीएफएडी/ बीएफए/ एमबीए/ एमसीएए आदि मौजूद हैं।

यूपीएसईई (UPSEE) की परीक्षा हर साल अप्रैल महीने में आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों छात्र भाग लेते हैं।इस परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 5 और 6 मई को किया जाएगा।

पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4 ओएमआर टेस्ट पर आधारित होंगे। और पेपर 5, पेपर 6, पेपर 7, पेपर 8, पेपर 9, पेपर 10 और पेपर 11 कंप्यूटर आधारित होंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन स्कीम नहीं है।

अगर आप यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो इन दिशा-निर्देशों और टिप्स का जरूर ध्यान रखें-

1. तैयारी की योजना बनाएं-

सबसे पहले स्टूडेंट्स को यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा के लिए योजना बनानी होगी। सिलेबस के अनुसार टाइम टेबल बनाएं। अगर गणित में हाथ कमजोर है, तो ज्यादा समय इस विषय लगाएं।

2. आत्मविश्वास-

किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए सकारात्मक विचार और अपने ऊपर विश्वास रखना जरूरी होता है। स्टूडेंट्स अपनी योग्यता पर शक करने लगते हैं। स्टूडेट्स को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और विश्वास रखने की आवश्यकता होती है।

3. लिस्ट बनाएं-

यूपीएसईई (UPSEE) का सिलेबस जानने के बाद स्टडी मेटिरियल और किताबें के नोट्स बनां लें। इससे तैयारी करने में आसानी होगी। परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी किताबों को भी शामिल करें।

फिजिक्स

  • 10वीं और 12वीं की एनसीईआरटी फिजिक्स बुक।
  • डी.मुखर्जी की एमसीक्यू प्रश्न बुक।

केमिस्ट्री-

  • 10वीं और 12वीं की एनसीईआरटी केमिस्ट्री बुक।
  • केमिस्ट्री के लिए पी.बहादुर की बुक।

गणित-

  • 10वीं और 12वीं की एनसीईआरटी फिजिक्स बुक।
  • अरिहन्त की सैंपल पेपर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा एसईई जीबीटीयू बुक।

4. समय प्रबंधन-

यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा की तैयारी करते समय टाइम का जरूर रखें। समय गति को बढ़ाने के लिए प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करें। पूरे दिन में 4 से 8 घंटे पढ़ाई करने के बीच ब्रेक जरूर लें।

महत्वपूर्णबातें-

छात्रों को यूपीएसईई (UPSEE) 2018 काउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। काउन्सलिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट डेबिट कार्ड/ क्रडिटकार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

इन सब डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाएगा-

  • यूपीएसईई प्रवेश पत्र 2018
  • यूपपीएसईई रैंक कार्ड 2018
  • 12वीं सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट
  • मेडिकल फिटनेस
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (ओबीसी/एससी/एसटी)
  • जीडीडीए कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • अन्य दस्तावेज

UPCET Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

Recommended Study Material for UPCET Exam

  • 14 Years Solved Papers UPTU UP SEE Download

0 Comments