यूपीएसईई (UPSEE) 2017 परीक्षा का ध्यान से देखें पात्रता मापदंड
Published on : 14th November 2017 Author : Tanvi Mittal

यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Exam) या यूपीटीयू (Uttar Pradesh Technical University) परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है। यह प्रवेश परीक्षा पास करने पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रौद्योगिक महाविद्यालय और संस्थान में दाखिला मिलता है।
एकेटीयू (DR. A.P.J Abdul Kalam Technical University) नियामक प्राधिकरण के तहत यूपीएसईई (UPSEE) प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। अभ्यर्थियों को विभिन्न अभियांत्रिकी संस्थानों और अन्य पेशेवर महाविद्यालय के बी.टेक, बी.फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, बी.आर्क आदि कोर्सों में दाखिला लेने के लिए यह परीक्षा देना जरूरी होता है।
यह परीक्षा 16, 22 और 23 अप्रैल 2017 को आयोजित की गई है। यूपीएससी (UPSEE) परीक्षा का पात्रता मापदंड...
यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा की योग्यताः
- बी.टेक (B.Tech) कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र के 12वीं कक्षा के विषय विज्ञान से संबंधित होने चाहिए।
- अगर किसीने बीएससी (B.Sc) कोर्स कियाहुआ है, तो वह भी इस परीक्षा के लिए योग्य है।
- अगर कोई छात्र अपने स्नातक के आखिरी वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, वह भी इस परीक्षा को दे सकता है।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- एनआरआई और कश्मीरी प्रवासी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाः
- आवेदक आधिकारिक बेवसाइट(www.upsee.nic.in) जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- परीक्षार्थी को आवेदन करने से पहले पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण करने के लिए नाम, पता, ईमेल आईडी और फोन नंबर से संबंधित जानकारी डालनी है।
- अभ्यर्थी लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जाने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार के आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी डालना अनवार्य है।
- आवेदन शुल्क के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले सारी डाली गई जानकारी को अच्छे से जांच लें।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र 18 जनवरी 2017 से दिए गए निर्देशों के अनुसार भर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः
आवेदक श्रेणी (Candidates Category) |
शुल्क (Fee) |
सामान्य/ओबीसी (General/OBC) |
1200 रु. |
पुरुष/विपरीतलिंगी (Male/Transgender) |
1200 रु. |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (SC/ST/PWD) |
600 रु. |
महिला (Female) |
600 रु. |
आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। इसका नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से भुगतान किया जा सकता है।
UPSEE Exam Previous Years Solved Papers
Recommended Books for UPSEE Exam
0 Comments