एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019- जानें आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

Last Modified: 12 Apr 2024

हर वर्ष एसएससी सीएचएसएल (SSC Combined Higher SecondaryLevel)परीक्षा से योग्य कैंडिडेट्स का चयन किया जाता है। योग्य कैंडिडेट्स एलडीसी, पोस्ट असिस्टेंट और डीईओ पोस्ट के लिए चुने जाते हैं।हर साल यह सरकारी एजेंसी सीएचएसएल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है।

कर्मचारी चयन आयोग भारत की सरकारी रिक्रूटमेंट एजेंसी है। कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न सरकारी पोस्ट के लिए मंत्रालय और विभाग में भर्ती करता है।एसएससी (Staff Selection Commission) आयोग के जरिए तीन चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है।एसएससीसीएचएसएल(SSC CHSL) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा केलिए स्टूडेट्स की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।

कैंडिडेट्स सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019 परीक्षा के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.in से अप्लाई कर सकते हैं। यहां से इसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं-

ऐसे करें आवेदन-

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019 परीक्षा के लिए आवेदन यहां से कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरअप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले वेबसाइट www.ssconline.nic.inपर जाएं।
  • होमेपज पर दिए गए सीएचएसएल (CHSL) 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स पंजीकरण करने के बाद आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • लॉग इन के बाद आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
  • आखिर में प्रिंटआउट निकाल लें।

स्टेज- 1 ( ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

स्टेज- 2 (आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना)

स्टेज- 3 (अपलोड स्कैन्ड सिग्नेचर और फोटोग्राफ)

स्टेज- 4 (आवेदन फीस 100 रु.)

[subscribe]

आवेदन फीस-

  1. जनरल कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 100 रु. है।
  2. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।
  3. कैंडिडेट आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। वो एसबीआई बैंक चालान से भी पेमेंट कर सकते हैं।

अन्य जानकारी-

(प्रवेश पत्र एवं परिणाम)

  • कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.inसे डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र जो परीक्षा केंद्र के लिए अनिवार्य होंगे।
  • योग्य कैंडिडेट्स की लिस्ट टियर- 1, टीयर- 2 और टीयर-3 के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स की तैयार की जाएगी। परिणाम भी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)2019 परीक्षा-

परीक्षा का नाम

एसएससी सीएचएसएल2019 (SSC CHSL)

आयोजन

कर्मचारी चयन आयोग

परीक्षा स्तर

राष्ट्रीय स्तर परीक्षा

न्यूनतम योग्यता

12वीं पास

आवेदन फीस

100 रु.

परीक्षा चरण

टीयर- 1, टीयर- 2 और टीयर-3

परीक्षा

नवंबर 2019

आवेदन मोड

ऑनलाइन

परीक्षा समय सीमा

75 मिनट

Scroll left or right to view full table

Related Articles:

0 Comments