
सीबीएसई (CBSE) ने यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) 2017 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, वो आधिकारिक वेबसाइट (cbsenet.nic.in) पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजे मंगलवार रात यानि 2 जनवरी 2018 को जारी किए गए हैं।
नेट (NET) परीक्षा का 81 विषयों पर और 1700 परीक्षा केंद्रों में आयोजन किया गया था। यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा लगभग 9 लाख प्रतिभागियों ने दी थी। इस परीक्षा को लेकर कुछ छात्रों का कहना था कि पेपर I, II मध्यम और पेपर III मुश्किल आया था।
सीबीएसई समिति (CBSE Board) जेआरएफ (JRF) और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए यूजीसी के तहत नेट परीक्षा (NET Exam) आयोजित कराती है।
कैसे देखें परिणामः
- उम्मीदवार इस लिंक http://cbseresults.nic.in/UGCpxyJan18/net_jan2018.htm से परिणाम के होमपेज पर सीधे पहुंच जाएंगे।
- अपना आवेदन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
- लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- आप अपना परिणाम देख सकते हैं।
- परिणाम को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि |
11 अगस्त 2017 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
11 सितंबर 2017 |
आवेदन शुल्क |
12 सितंबर 2017 |
परीक्षा की तारीख |
5 नवंबर 2017 |
परीक्षा परिणाम |
2 जनवरी 2018 |
ध्यान रखें: नेट (NET) परीक्षा का परिणाम देखने के लिए वही जन्मतिथि भरनी होगी, जो आपके एडमिट कार्ड में भरी गई है।