सीबीएसई (CBSE) ने जारी की यूजीसी नेट (UGC NET) 2017 परीक्षा की उत्तर कुंजी

Last Modified: 06 Oct 2024

सीबीएसई यूजीसी नेट (CBSE UGC National Eligibility Test) 2017 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (cbsenet.nic.in) पर जाकर उत्तर कुंजी के साथ स्कैन्ड ओएमआर शीट देख सकते हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षार्थी ओएमआर शीट पर किए मार्क को उत्तर कुंजी से मिला सकते हैं। अगर उन्हें कुछ अपनी शीट में दिक्कत लगती है, तो वो प्रतिक्रियाएं दर्ज करा सकेंगे।

प्रतिक्रया को दर्ज कराने के लिए 1000 रुपए का निर्धारित शुल्क क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए 18 दिसंबर तक 11:59 बजे तक जमा कराना होगा। शुल्क वापसी नहीं किया जाएगा।

ऐसे देखें उत्तर कुंजीः

  • सबसे पहले वेबसाइट (cbsenet.nic.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर उत्तर कुंजी पर क्लिक करें।
  • प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी भरें।
  • इसके बाद ओएमआर शीट प्रदर्शित हो जाएगी।
  • आप अपनी प्रतिक्रियाएं जमा करा सकते हैं।

यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) परीक्षा की उतर कुंजी वेबसाइट पर 12 से 18 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। यह परीक्षा 5 नवंबर 2017 को आयोजित की गई थी। नेट (NET) परीक्षा 1700 परीक्षा केंद्रों में रखी गई थी। इस परीक्षा को लेकर कुछ छात्रों का कहना था कि पेपर I, II मध्यम और पेपर III मुश्किल आया था।

सीबीएसई समिति (CBSE Board) जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए यूजीसी के तहत नेट परीक्षा (NET Exam) आयोजित कराती है। न्यूनतम पात्रता मापदंड में नेट पास करना जरूरी है। केंद्र सरकार द्वारा यूजीसी संगठन की स्थापना 1956 में हुई थी।  

Read this article in English

एनटीए यूजीसी नेट Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

0 Comments