एकेटीयू यूपीएसईई (AKTU UPSEE) 2018- प्रथम राउंड काउन्सिलंग का रिजल्ट हुआ जारी, अभ्यर्थी यहां से देख सकते हैं अपना परिणाम

Last Modified: 23 Apr 2024

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Examination) 2018 काउन्सिलिंग के प्रथम राउंड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। कैंडिडेट्स यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा (UPSEE Entrance Exam) 2018 का काउन्सिलिंग परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://upsee.nic.in/publicinfo/public/home.aspx से डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक भी सभी वर्गो के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsee.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नीचे दिए गए यूपीएससी 2018 आवंटन रिजल्ट राउंड- 1 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको इसके बाद नया पेज दिखेगा।
  • रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन से लॉगिन करें।
  • आखिर में आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी यूपीएसईई परीक्षा आवंटन परिणाम के अलावा ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsee.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नीचे दिए गए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2018’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा।
  • राउंड नंबर, इंस्टीट्यूट और प्रोग्राम सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।
  • आखिर में रैंक देख सकते हैं।  

महत्वपूर्ण बातें-

जिन अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग के पहले राउंड के रिजल्ट के आधार पर दी गई च्वाइस में से कोई सीट अलॉट हो गई है तो सीट कन्फर्मेशन के लिए जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 20 हजार रु. और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मदवारों को 12 हजार रु. जमा करना जरूरी है। उसके बाद सीट को फीज या फ्लोट कर सकते है।

फ्लोट करने पर अगले राउंड मे भी सीट को बदला जा सकता है। फीज करने के बाद कैंडिडेट सीट को फिर से नहीं बदल सकते और वो अगले राउंड के लिए योग्य नहीं होंगे।

जिन उम्मीदवारों के प्रथम राउंड के रिजल्ट में से कोई भी सीट अलॉट नहीं हुई है, वे अगले राउंड के लिए मान्य होंगे।

यूपीएसईई (UPSEE) प्रवेश परीक्षा 2018-

एकेटीयू (A P J Abdul Kalam Technical University) के द्वारा यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 5 मई और 6 मई 2018 को आयोजित की गई थी। हर साल उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और अन्य संस्थान में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Click Here To Read This News In English

UPCET Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments