यूपीएससी एनडीए और एनए (NDA & NA I)2018 परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से देखे

Last Modified: 12 Dec 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) ने शुक्रवार को एनडीए और एनए (NDA & NA I) 2018 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एनडीए और एनए लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें परिणाम-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एनडीए एंड एन 2018 परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
  • आखिर में पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

इंटरव्यू-

जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में योग्य हुए हैं, उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। योग्य कैंडिडेट्स की वेबसाइट पर लिस्ट जारी की गई है। इंटरव्यू के बाद इन कोर्स में प्रवेश करने के योग्य होंगे-

  • 141वें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कोर्स (एनडीए)
  • 103वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी)

इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन-

अभ्यर्थी एसएसबी इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आर्मी रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ईमेल आईडी के द्वारा इससेस संबंधित डिटेल भेजी जाएगी।

मार्कशीट-

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अंतिम रिजल्ट इंटरव्यू के बाद जारी किया जाएगा। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से मार्कटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा केंद्र-

एनडीए और एनए II 2018 परीक्षा के लिए अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, बेंगलुरू, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर,रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम आदि परीश्रा केंद्र शामिल है।

एनडीए के बारे में-

यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA) परीक्षा साल में दो बार आयोजितकी जाती है। यूपीएससीआयोग के जरिए राष्ट्रीयस्तरपर एनडीए 1 और एनडीए 2 आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के द्वारा इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और नेवी में प्रवेश मिलता है। जिन अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा में चयन किया जाता है, उन्हें एसएसबी (Service Selection Board) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

Click Here To Read This News In English

यूपीएससी एनडीए Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments