यूपीएससी आईएफएस (UPSC IFS) 2017 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट हुआ जारी, करें डाउनलोड

Last Modified: 16 Apr 2024

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आईएफएस (Indian Forest Service) 2017 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। इस परीक्षा में तीन अभ्यर्थियों की शीर्ष रैंक आई है। वैभव श्रीवास्तव ने पहली रैंक, अनुपम शार्मा ने दूसरी रैंक और तीसरी रैंक दिवाकर निरंजन सुभाषराव हासिल की है।

आईएफएस (IFS) 2017 परिणाम जारी होने के 15 दिन बाद मार्क्स वेबसाइट पर जारी किए जाने की संभावना है।  

भारतीय वन सेवा परीक्षा दिसंबर 2017 में आयोजित की गई थी। साक्षात्कार के  बाद कुल 110 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया है। अंतिम चयनित परीक्षार्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के आधार पर परखा जाता है और उनकी निर्णय लेने की क्षमता को भी देखा जाता है।

ऐसे देखें आईएफएस परीक्षा का परिणाम -

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए भारतीय वन सेवा 2017 अंतिम परिणाम के लिकं पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर परिणाम दिख जाएगा।
  • उम्मीदवार डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

पदों की संख्या -

कैटेगरी

वैकेंसी

सामान्य

57

ओबीसी

29

एससी

16

एसटी

18

Scroll left or right to view full table

चयनित उम्मीदवार -

सामान्य

46

ओबीसी

40

एससी

16

एसटी

08

Scroll left or right to view full table

कुल 110 में से एक सीट पीएच-2 और तीन सीट पीएच-3 उम्मीदवारों के लिए भी है।

परीक्षा का प्रारूप -

  • प्रारंभिक (Prelims) चरण में दो पेपर होते हैं। एक पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • मुख्य (Main) परीक्षा चरण में 6 पेपर होने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

यूपीएससी के बारे में -

यूपीएससी आयोग इन महत्वपूर्ण सीएसई (CSE), आईएफएस (IFS), आईईएस (IES), सीडीएस (CDS) और एनडीए (NDA) परीक्षाओं को आयोजित करता है।

उम्मीदवार कोई भी अन्य जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए यूपीएससी के कैंपस या इन नंबर 011- 23385271, 23381125, 23098543 पर संपर्क कर सकते हैं। या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Click Here - To Read this News in English

यूपीएससी आईएफएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments