यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS II) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, एसएसबी चरण के लिए कराएं पंजीकरण

Last Modified: 20 Apr 2024

यूपीएससी सीडीएस (II) (UPSC Combined Services Examination II) 2017 लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं। सीडीएस II (CDS II) का परिणाम यूपीएससी (UPSC) आयोग के द्वारा जारी किया गया है।  इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को एसएसबी (Services Selection Board) दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।

इसमें चयमित उम्मीदवारों को इस वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर जाकर पंजीकृत कराना होगा। इसकी आखिरी तारीख 14 जनवरी 2018 है। पंजीकरण कराने के बाद आवेदकों को एसएसबी (Service Selection Board) परीक्षा केंद्र और तारीख से संबंधित जानकारी ईमेल कर दी जाएगी।

 ऐसे देखें परिणामः

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर जाएं।
  • सीडीएस II लिंक परिणाम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पीडीएफ फाइल खुलने के बाद इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

सीडीएस (CDS) परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। परीक्षा द्वारा चुने जाने वाले उम्मीदवार जुलाई-अक्टूबर 2018 के बैच में शामिल किए जाएंगे।

  • भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून– 145वें पाठ्यक्रम - जुलाई 2018
  • भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एजीमाला, केरल- जुलाई, 2018
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (पूर्व उड़ान) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (204 एफ (पी))- अगस्त, 2018
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई- पुरुष के लिए 108वीं एसएससी (गैर-तकनीकी)- अक्टूबर, 2018

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई- महिला के लिए 22वीं एसएससी (गैर-तकनीकी)- अक्टूबर, 2018

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments