यूपीएससी सीएपीएफ (UPSC CAPF) 2017 का अंतिम परिणाम हुआ जारी, 170 कैंडिडेट हुए सफल

Last Modified: 13 Nov 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) आयोग ने सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) 2017 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सभी कैंडिडेट्स अपना अंतिम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सीएपीएफ (Central Armed Police Forces (Assistant Commandants) का फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर जारी किया गया है।

मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं, जो सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के लिए सेलेक्ट किए गए हैं। बीएसएफ (Border Security Force), सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force), सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) और एसएसबी () विभागों में असिस्टेंट कमांडेट पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी।   

ऐसे करें परिणाम डाउनलोड-

  • सबसे पहले वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) रिजल्ट 2017 के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको नया पेज दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के जरिए 170 उम्मीदवारों को चुना गया है।

जनरल

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

80

52

26

12

170

Scroll left or right to view full table

वैकेंसी संख्या- 190

सेवा का नाम

जनरल

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

बीएसएफ

17

07

03

01

28

सीआरपीएफ

39

21

12

06

78

सीआईएसएफ

12

06

02

01

21

एसएसबी

33

17

09

04

63

कुल

101

51

26

12

190

Scroll left or right to view full table

जो कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए चुने गए हैं, वो इस लिंक पर क्लिक करके अपना नाम चेक कर सकते हैं।

http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR_CAPF2017_Eng.pdf

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट 2017-

यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट के अंक परिणाम से 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। इस लिखित परीक्षा का 23 जुलाई 2017 को और इंटरव्यू का 7-17 मई 2018 को आयोजन किया गया था। असिस्टेंट कमांडेंट की लिखित परीक्षा में दो पेपर सम्मिलित होते हैं। पेपर I सुबह 10 से 12 बजे और पेपर II दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मई 2017 थी।

Click Here To Read This News In English

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments