
यूपीपीएससी एलएसएस मुख्य (LSS Main) परीक्षा 2015 का परिणाम जारी, देखें
यूपीपीएससी (UPPSC) आयोग ने न्यून अधीनस्थ सेवा मुख्य (Lower Subordinate Services Main) परीक्षा 2015 का परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाकर देख सकते हैं। यूपीपीएससी के द्वारा एलएसएस मुख्य (LSS Main) परीक्षा 24 अप्रैल 2015 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। इसमें करीब 10,610 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
ऐसे देखें मुख्य (Main) परीक्षा परिणामः
- सबसे पहले वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाएं।
- होमपेज पर यूपीपीएससी अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2015 अधिसूचना के ऊपर साक्षात्कार चरण के लिए प्रवेश पत्र का लिंक दिया गया है।
- वही उम्मीदवार तीसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जो मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
चयन प्रक्रियाः
इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया प्रारंभिक (Prelims), मुख्य (Main) और साक्षात्कार (Interview) पर आधारित है। यूपीपीएससी (UPPSC) इस आखिरी चरण के लिए 2113 उम्मीदवारों का चयन कर चुका है। साक्षात्कार परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के जरिए यूपी के सरकारी विभागों में 635 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत राज्य एजेंसी है, जो यूपी के विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति करता है।
0 Comments