एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2016- अंतिम परिणाम हुआ जारी, 6431 उम्मीदवारों को मिली नौकरी

Last Modified: 24 Apr 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल (Combined Higher Secondary Level) 2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। अंतिम परिणाम में 6,431 अभ्यार्थियों को सरकारी नौकरी के लिए चयनित किया गया है, जिसमें से 1,936 परीक्षार्थी यूपी और बिहार के शामिल हैं।

एसएससी (Staff Selection Commission) मध्य क्षेत्र दफ्तर के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया बिहार के 974 और यूपी के 962 उम्मीदवारों को नौकरी मिली है। इन आवेदकों के स्किल टेस्ट के बाद अंतिम रिजल्ट जारी किया गया है।

यह भर्ती 6708 पदों के लिए थी, जिसमें से 277 पद खाली रह गए हैं। इसकी वजह योग्य उम्मीदवारों का न मिलना बताई जा रही है। अंतिम परिणाम में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 500 पदों में से 223, लोअर डिविजन क्लर्क के लिए 2878, कोर्ट क्लर्क के लिए 25, डाक विभाग में पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के लिए 3295 तथा अन्य विभागों में डीईओ के लिए 10 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। कुल 6708 पदों में से 6431 पदों पर ही उम्मीदवार सफल हुए हैं।

सीएचएसएल (CHSL) 2016 की 7 और 8 फरवरी 2017 के बीच हुई पहले चरण की परीक्षा, जो ऑनलाइन आयोजित की गई थी, इसमें 30.57 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। दूसरे चरण की परीक्षा9 जुलाई को आयोजित की गई थी।बाद में इसका रिजल्ट 13 अक्टूबर को जारी किया गया था। इसमे डाटा एंट्रीऑपरेटर व लोअर डिविजन क्लर्क, कोर्ट क्लर्क और पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के लिए भर्तियांनिकाली गई थी।

सीएचएसएल एसएससी की दो बड़ी वार्षिक प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं।

सीजीएल (CGL) के बारे में-

एसएससी सीजीएल (SSC Combined Graduate Level) परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा शनिवार से शुरू हो चुकी है। जो 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

0 Comments