एसबीआई (SBI) में निकली बंपर नौकरियां, 15 फरवरी से पहले करें आवेदन

Last Modified: 19 Apr 2024

एसबीआई (State Bank of India) ने वेल्थ मैनेजमेंट डिवीजन में एसओ (Specialist officers) पोस्ट के लिए ऑवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंकिंग जॉब के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र 31 जनवरी से जारी किए गए थे।

इस पोस्ट के लिए विज्ञापन में 407 भर्तियां निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।इस जॉब का कॉन्ट्रैक्ट 5 साल का है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2018 है।

पदविवरणः

407 पद में से कुछ पद इस प्रकार हैः

  • रिलेशनशिप मैनेजर- 168
  • ईवेल्थ में रिलेशनशिप मैनेजर- 20
  • एनआरआई- 10
  • एक्यूजेशन मैनेजर- 80
  • कॉर्पोरेट- 04
  • आईसी- 33
  • टीम लीड- 22 इत्यादि।

आयु सीमाः

  • रिलेशनशिप मैनेजर- 23 से 35 वर्ष
  • ईवेल्थ में रिलेशनशिप मैनेजर- 23 से 35 वर्ष
  • एनआरआई- 23 से 35 वर्ष
  • एक्यूजेशन मैनेजर- 22 से 35 वर्ष
  • कॉर्पोरेट- 23 से 35 वर्ष
  • आईसी- 28 से 40 वर्ष
  • टीम लीड- 28 से 40 वर्ष आदि।

आवेदन प्रक्रियाः

  • सबसे पहलेसाइट www.sbi.co.in/careersपर जाएं।
  • होमेपज पर एसओ पोस्ट वेल्थ मैनेजमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक दूसरा पेज खुलने के बाद उम्मीदवार पंजीकृत करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉग इन करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इसके अलावा कैंडिडेट्स इस लिंक पर http://ibps.sifyitest.com/sbiscocjan18/ क्लिक करके आसानी से रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

जरूरतमंद दस्तावेजः

  • आईडी प्रफू
  • जन्मतिथि सर्टिफिकेट
  • लाइसेंस
  • पीडब्ल्यू सर्टिफिकेट

आवेदन शुल्कः

  • जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 600 रु. और अन्य एससी/एसटी/पीडब्ल्यू कैटेगरी के लिए 100 रु. आवेदन फीस है।
  • आवेदन के बाद ऑनलाइन पेमेंट की जाएगी।
  • कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें:

रजिस्ट्रेशन

31/01/2018

लास्ट डेट

15/02/2018

एप्लीकेशन प्रिंटआउट

02/03/2018

ऑनलाइन पेमेंट

31 जनवरी से 15 फरवरी 2018

Scroll left or right to view full table

इन पदों के लिए सबकी आयु सीमा और योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवार इस आधिकारिक नोटिफकेशन लिंक https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/1517232216518_SBI_SCO_ENG.pdf से पूरी जानकारी का पता कर सकते हैं।

Click Here To Read This News In English

एसबीआई एसओ Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments