ईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली 1800 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरियां, करें आवेदन

Last Modified: 20 Apr 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए 1898 नौकरियां निकाली हैं। अप्रेंटिसपोस्ट के अंदर आने वाले विभिन्न पदों के आवेदन के लिए नोटिफकेशन जारी किया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिश्यल वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।और सरकारी जॉब का मौका पा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी से 11 बजे शुरू हो चुके हैं।

कैंडिडेट्स आवेदन पत्र 28 फरवरी शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों कीदानापुर, धनबाद, मुगलसराय और ईसीआर के समस्तीपुर डिवीजन में ज्वाइनिंग होगी।

शिक्षु अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षुओं को कक्षा 10 और आईटीआई अंकों की योग्यता के आधार पर हायर किया जाता है।कैंडिडेट्स दिशा-निर्देश के अनुसार इस पद के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

पद का नाम- अप्रेंटिस

पदों की संख्या- 1898

ऐसे करें अप्लाईः

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • बाद में डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • आखिर में एप्लीकेशन फीस क भुगतान करें।

आवेदन शुल्कः

आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 100 रु. और अन्य एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं है।

 योग्यताः

  • कैंडिडेट्स के पास आईआईटी प्रमाणपत्र होने चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास 10वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
  • रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए छूट दी गई हैं।

आयु सीमाः

  • इस पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रियाः

कैंडिडेट्स का सेलेक्शमेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों के आईआईटी के अंक और 10वीं परीक्षा के अंक शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल एग्जाम और सर्टिफिकेट में योग्य होने के बाद ही उम्मीदवार को इस पोस्ट के लिए चुना जाएगा।

कैंडिडेट्स इस लिंक https://www.recruitmentweb.org/pdf/Act_App_Notification_hindi.pdf पर क्लिक करके इस पद की अन्य और पूर्ण जानकारी के बारे में जान सकते हैं।

Click Here To Read This News In English

0 Comments