नीट यूजी (NEET) 2018 के आवेदन पत्र में इस दिन से होगा संशोधन, एक बार मिलेगा मौका

Last Modified: 25 Apr 2024

नीट यूजी (National Eligibility cum Entrance TestUG)2018 परीक्षा मई के महीने में आयोजित की जाएगी। नीट (NEET) 2018 के आवेदन पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2018 है। इस परीक्षा को पास करने के बाद स्नातक कार्यक्रम एमबीबीएस या बीडीएस में प्रवेश मिलता है।

अगर आपके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई, तो उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधारकर ठीक कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र में संशोधन 12 मार्च से 16 मार्च तक कर सकते हैं। लेकिन आवेदन पत्र में गलती सुधारने का एक बार मौका दिया जाएगा।

नोटिफकेशन के अनुसार, आखिरी तारीख निकलने के बाद सीबीएससी द्वारा उम्मीदवार को आवेदन पत्र ठीक करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

कैसे करें संशोधन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर जाए।
  • होमपेज पर दिए गए नीट यूजी 2018 (NEET UG 2018) लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है।
  • आखिर में गलती सुधारने के बाद सबमिट कर दें।

नीट परीक्षा के लिए आधार कार्ड-

  • नीट (NEET) परीक्षा के आवेदन के लिए आधार कार्ड की जानकारी भरना अनिवार्य है।
  • जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, उनके पास यूआईडी (Unique Identification) नंबर होना जरूरी है।
  • प्रश्न पत्र सभी भाषाओं में एक जैसा होगा।
  • ओपन स्कूल छात्र भी नीट यूजी (NEET UG) 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन पत्र उपलब्ध

8 फरवरी से 9 मार्च 2018

आवेदन भुगतान

8 फरवरी से 10 मार्च 2018

आवेदन पत्र में सुधार

12 से 16 मार्च 2018

प्रवेश पत्र

अप्रैल 2018 के दूसरे हफ्ते में

परीक्षा की तिथि

6 मई 2018

परिणाम

5 जून 2018

Scroll left or right to view full table

आवेदन शुल्क-

आवेदक वर्ग (Candidates Category)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य और ओबीस(General and OBC)

1400 रु.

एससी/एसटी/पीएच SC/ST/PH

750 रु.

Scroll left or right to view full table

आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिटकार्ड/क्रेडिट कार्ड /यूपीआई या ई-वॉलेट के जरिए जमा कर सकते है।

Read This News In English

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments