नीट पीजी (NEET PG) 2018- पहले चरण की काउंसलिंग के लिए 26 मार्च तक कर सकते हैं पंजीकरण

Last Modified: 20 Apr 2024

नीट पीजी (National Eligibility Cum Entrance Test- PG) 2018 काउंसलिग के लिए पंजीकरण करने की तारीख बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार पहले चरण की काउंसलिंग के लिए 26 मार्च 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अभी भी योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

हालांकि, पहले ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (एमडी/ एमएस/ एमडीएस) की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए फरवरी महीने में टाइम टेबल जारी कर चुकी है।

नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों जैसे एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

एमसीसी (Medical Counseling Committee)के द्वारा काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। 50% अखिल भारतीय कोटा सीटों के तहतछात्रों का दाखिला राज्य सरकार मेंडिकल/ डेंटल कॉलेज/ संस्थानों में किया जाएगा।

एनबीई ने नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार इसके जारी किए गए टाइम टेबल में काउंसलिंग की पूर्ण जानकारी के बारे में जान सकते हैं।

क्रमश सं.

कार्यक्रम

ऑल इंडिया कोटा

डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी

दिन

  1.  

काउंसलिंग पंजीकरण

17-26 मार्च 2018 शाम 5 बजे तक

17-26 मार्च 2018 शाम 5 बजे तक

10 दिन

  1.  

सीट आवंटन प्रक्रिया

27 मार्च 2018

27 मार्च 2018

1 दिन

  1.  

चरण 1 का परिणाम

28 मार्च 2018

28 मार्च 2018

1 दिन

  1.  

रिपोर्टिंग

29 मार्च से 3 अप्रैल 2018

29 मार्च से 3 अप्रैल 2018

6 दिन

  1.  

चरण 2 के पंजीकरण

6-8 अप्रैल 2018

6-8 अप्रैल 2018

3 दिन

  1.  

सीट आवंटन प्रक्रिया

9-10 अप्रैल 2018

9-10 अप्रैल 2018

2 दिन

  1.  

परिणाम

11 अप्रैल 2018

11 अप्रैल 2018

1 दिन

  1.  

रिपोर्टिंग

12-22 अप्रैल 2018

12-22 अप्रैल 2018

11 दिन

  1.  

खाली सीटें

ट्रांसफर

 

22 अप्रैल 2018

-

-

  1.  

डीजीएचएस चरण

(DGHS)

-

12-14 मई 2018

3 दिन

  1.  

सीट आवंटन प्रक्रिया

-

15 से 16 मई 2018

2 दिन

  1.  

परिणाम

-

17 मई 2018

1 दिन

  1.  

रिपोर्टिंग

-

18-26 मई 2018

9 दिन

  1.  

खाली सीटें ट्रांसफर

-

26 मई 2018

-

  1.  

जॉइनिंग

-

31 मई 2018

  •  

Scroll left or right to view full table

Read This News In English

NEET PG Exam Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments