होटल मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो एनसीएचएम जेईई (NCHM JEE) के लिए करें आवेदन

Last Modified: 23 Apr 2024

एनसीएचएम जेईई (NCHM JEE) परीक्षा 2018 के ऑनलाइन आवेदन पत्र घोषित कर दिए गए हैं। जो छात्र होटल मैनेजमेंट में कॅरियर बनाना चाहते हैं, वो बीएससी आतिथ्य एवं होटल प्रशासन कार्यक्रम के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nchm.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटिरग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) विश्वविद्यालय द्वारा इस कोर्स की पेशकश की जाती है। यह कोर्स तीन साल का है। एनसीएचएम जेईई (National Council for Hotel Management JEE) की परीक्षा 28 अप्रैल को 10 से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम मई महीने के तीसरे हफ्ते में ऐलान किया जाएगा।   

एनसीएचएम जेईई (NCHM JEE) परीक्षा पाठ्यक्रम-

  1. संख्यात्मक क्षमता
  2. विश्लेषणात्मक योग्यता
  3. तर्क और तार्किक कटौती
  4. सामान्य ज्ञान और वर्तमान मामले
  5. सेवा क्षेत्र के लिए योग्यता
  6. अंग्रेजी भाषा

इसमें प्रश्नों की कुल संख्या 200 होती है प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।

योग्यता-

  1. छात्र की मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए। इसमें वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो इस साल बारहवीं की परीक्षा देने वाले हैं। उम्मीदवारों को योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
  2. अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आरक्षित श्रेणी के छात्रों को आयु संबंधी छूट दी जाती है।

Read this News in English

0 Comments