दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में निकली ढेरों भर्तियां, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

Last Modified: 20 Apr 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी के पास दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में नौकरी का शानदार मौका है। इसमें प्रोफेशनल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, एमटीएस, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पद शामिल हैं।

पदों की संख्या- 15

लाइब्रेरियन (Librarian)

01

प्रोफेशनल असिस्टेंट (Professional Assistant)

01

एमटीएस (MTS)

02

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Senior Technical Assistant- Computer)

05

असिस्टेंट (Assistant)

02

जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)

03

लाइब्रेरी असिस्टेंट (Library Assistant)

01

कुल पद (Total)

15

Scroll left or right to view full table

आरक्षित सीटें-

पद का नाम

सामान्य

ओबीसी

एससी

एसटी

पीडब्ल्यूडी

लाइब्रेरियन

-

-

-

-

01

प्रोफेशनल असिस्टेंट

01

-

-

-

-

एमटीएस

04

01

01

-

-

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट

-

-

-

-

01

असिस्टेंट

01

-

-

-

01

जूनियर असिस्टेंट

02

-

-

-

01

लाइब्रेरी असिस्टेंट

01

-

-

-

-

Scroll left or right to view full table

आयु सीमा-

लाइब्रेरियन

-

प्रोफेशनल असिस्टेंट

35

एमटीएस

27

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट

35

असिस्टेंट

30

जूनियर असिस्टेंट

27

लाइब्रेरी असिस्टेंट

30

कुल पद

15

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

  1. अलग-अलग पदानुसार इस लिंक http://dcac.du.ac.in/Pages/Vacancy/Non-Teaching/File/Advt_Non-teaching_DCAC.pdf पर क्लिक करके योग्यता के बारे में पता कर सकते हैं।
  2. जिन पदों पर भर्ती की जाएंगी, उनके विषय यूजीसी और डीयू से अनुमोदन होने चाहिए।
  3. लाइब्रेरियन पोस्ट के अलावा सभी पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा/ स्कील टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट पर आधारित होंगे।

आवेदन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले ऑफिशयल वेबसाइट www.dcac.du.ac.in पर जाएं।
  • होमपज पर लेटेस्ट खबर में दिए गए नॉन टीचिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पदानुसार आवेदन कर सकते हैं।
  • आखिर में आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।

ध्यान रहें-बाकी के सभी पदों को छोड़कर केवल लाइब्रेरियन पोस्ट के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क-

कैटेगरी

शुल्क

सामान्य/ओबीसी

500 रु.

एससी/एसटी/पीडब्ल्यू/महिला

निःशुल्क

Scroll left or right to view full table

 उम्मीदवार डीयू की वेबसाइट http://www.dcac.du.ac.in/ पर जाकर कोई भी अन्य जानकारी का पता कर सकते हैं।

0 Comments