जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 2018 के पंजीकरण 1 दिसंबर से हो रहे हैं शुरू, करें आवेदन

Last Modified: 05 Dec 2024

जेईई मुख्य (Joint Entrance Examination Main) 2018 परीक्षा की महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी हो चुकी हैं। जेईई (JEE) के पंजीकरण 1 दिसंबर 2017 से शुरू हो रहे हैं। अभ्यर्थी जेईई मुख्य परीक्षा 2018 के लिए आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाकर 1 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड 2018 परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर को स्कैन कर लें। ये आवेदन पत्र में अपलोड करने के काम आएंगे।

ऐसे करें पंजीकरणः

  • सबसे पहले वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज खुलने के बाद इसमें आवश्यक जानकारी को भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर संभालकर रखें।

एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs), अन्य संस्थान और महाविद्यालय में स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास छात्र जेईई (JEE) परीक्षा देते हैं।

अब से जेईई मुख्य (JEE MAIN) और नीट (NEET) परीक्षाएं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) के द्वारा आयोजित कराई जाएंगी। जो पहले सीबीएससी (CBSC) के तहत होती थीं।

मध्य प्रदेश, नागालैंड और ओडिशा जेईई प्रणाली में शामिल हो चुके हैं। इसलिए, इन राज्यों के संस्थानों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार, जो पहले राज्य स्तर की परीक्षा को देते थे, अब जेईई (JEE) परीक्षा को दे सकेंगे।

उम्मीदवार जेईई (JEE) परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही एडवांस्ड परीक्षा के लिए योग्य हो सकते हैं। दो लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को महाविद्यालय में दाखिला दिया जाता है।

एचआरडी (HRD) मंत्रालय ने जेईई (JEE) 2017 के प्रारूप में दो बड़े परिवर्तन किए हैं।

  1. जेईई मुख्य(JEE Main) परीक्षा में रैंकों की गणना में कक्षा 12वीं के अंकों का कोई भार नहीं होगा।
  2. जेईई मुख्य/एडवांस्ड (JEE Main/Advanced) की परीक्षा और एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs), अन्य संस्थान और महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिए छात्र के 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अकं होने चाहिए। या बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशतय में नाम होना चाहिए।

एससी/एसटी (SC/ST) छात्रों के 12वीं कक्षा में 65 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। 

JEE Main Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments