इग्नू (IGNOU) में महिला एवं लिंग अध्ययन एमए प्रोग्राम के लिए प्रवेश शुरू, अंतिम तारीख 15 जुलाई

Last Modified: 18 Apr 2024

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2018 सेशन के लिए एमए डिग्री प्रोग्राम के प्रवेश शुरू कर दिए हैं। इग्नू ने पोस्ट ग्रेजुएट एमए डिग्री कोर्स महिला और लिंग अध्ययन (Women’s and Gender Studies) के आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। इस प्रोग्राम में प्रवेश की अंतिम तारीख 15 जुलाई है।

एसओजीडीएस (School of Gender and Development Studies) डिपार्टमेंट-

जुलाई 2013 से इग्नू में लिंग और विकास अध्ययन स्कूल (SOGDS) की ओर से महिला अध्ययन एमए प्रोगाम की पेशकश की जा रही है। स्कूल ऑफ जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज (SOGDS) की ओर से महिला एवं लिंग अध्ययन दो साल का यह प्रोग्राम अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए ऑफर किया जाता है।

जो इच्छुक स्टूडेंट्स इस महिला और लिंग अध्ययन (MAWGS) के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, वो इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म क्षेत्रीय इग्नू सेंटर में सबमिट कर सकते हैं। आवेदन का अंतिम तारीख 15 जुलाई है।

कोर्स के बारे में-

पोस्ट ग्रेजुएट इन वीमेंस एंड जेंडर स्टडी का पूरा कोर्स चार सेमेस्टर में संचालित होगा। अगल कोई स्टूडेंट पीजी डिप्लोमा इन वीमेंस एंड जेंडर स्टडी का एमए प्रोग्राम पीजी डिग्री के लिए करता है, तो केवल एक वर्ष ही अध्ययन करना होगा।

दो साल के एमए प्रोग्राम में आठ कोर्सेज और प्रोजेक्ट वर्क शामिल हैं-

सेमेस्टर-1

महिलाओं और लिंग अध्ययन के सिद्धांत

लिंग और शक्ति

सेमेस्टर- 2

कला और मीडिया के माध्यम से लिंग का निर्माण

परियोजना कार्य

सेमेस्टर- 3

(लिंग, साहित्य और संस्कृति विशेषज्ञता)

या

(महिला अध्ययन विशेषज्ञता)

सेमेस्टर- 4

(लिंग, साहित्य और संस्कृति विशेषज्ञता)

या

(महिला अध्ययन विशेषज्ञता)

कॅरियर अवसर-

इग्नू (Indira Gandhi National Open School) में इस कोर्स के पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए ढेर सारे कॅरियर ऑप्शन होते हैं। जो उच्च शिक्षा, टीचिंग, एनजीओ और प्राइवेट सेक्टर, सरकारी एजेंसी, काउंसलिंग, मीडिया, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज़्म, राइटिंग या अन्य क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं। जहां महिला एवं लिंग अध्ययन मुद्दों की गंभीरता से समझ की आवश्यकता है।

Click Here To read This News In English

0 Comments