
आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) 2017: 27 नवंबर से पहले जल्द करें आवेदन
आईबीपीएस एसओ 2017 (Specialist Officer (CRP SPL VII) परीक्षा के पंजीकरण के लिए सिर्फ 6 दिन बचे हैं। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2017 है।
आवेदन करने से पहले इन चीजों का ध्यान रखें:
- स्कैन करी हुई (4.5 सेमी x 3.5 सेमी) तस्वीर और हस्ताक्षर।
- बड़े अक्षरों में हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- आवश्यक जानकारी को भरें।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए दस्तावेज तैयार रखें।
- आपकी निजी ईमेल आईडी वैध होनी चाहिए।
- आवेदक पंजीकरण वाली ईमेल आईडी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदनः
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ibps.sifyitest.com/crpspl7nov17/) पर जाएं।
- होम पेज पर एसओ (CRP-SPL-VII) पद के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरत मंद जानकारी डालें।
- सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर दें।
- इसके बाद पत्र का प्रिंटआउट निकालकर संभालकर रख लें।
आवेदन शुल्कः
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 600 रु. और एससी/एसटी/पीडब्ल्यू (SC/ST/PWD) अभ्यर्थी के लिए सिर्फ 100 रु. का शुल्क रखा गया है।
महत्वपूर्ण तारीखः
- आवेदन आमंत्रित- 7 नवंबर 2017
- अंतिम तारीख- 27 नवंबर 2017
- प्रवेश पत्र- दिसंबर 2017
- प्रारंभिक परीक्षा- 30-31 दिसंबर 2017
- परिणाम- जनवरी 2018
- मुख्य परीक्षा- 28 जनवरी 2018
- परिणाम- फरवरी 2018
- साक्षात्कार की तारीख- फरवरी 2018
0 Comments