IBPS आरआरबी VI 2017: अधिकारी स्केल I, II, III और कार्यालय सहायक के अंतिम परिणाम हुए जारी
आईबीपीएस (Institute of Banking personnel Selection) ने आरआरबी VI अधिकारी स्केल I, II, III के संयुक्त परिणाम जारी कर दिए है। और ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के नतीजे भी साइट पर जारी हो गए हैं। अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं। 2017 में आयोजित ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ऐलान किया जाएगा।
आरआरबी VI अधिकारी स्केल I II और III मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। पिछले साल मेन परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई थी। और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे।
ऐसे देखें अपना परिणामः
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड www.ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर आरआरबी VI के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक जानकारी को भरें।
- परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट सुरक्षित कर लें।
आरआरबी VI का इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं-
http://www.ibps.in/crp-rrb-vi/
आरआरबी (RRB) ऑफिसर स्केल I, II और III के परीक्षा चरण:
- अधिकारी स्केल I पद में प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, मुख्य (Mains) परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) तीन चरण शामिल होते हैं।
- अधिकारी स्केल II और III में एकल चरण ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार चरण शामिल होते हैं।
इसी के साथ बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आरआरबी V अधिकारी स्केल I, II III और सहायक असिस्टेंट परीक्षा के नतीजे 31 जनवरी को घोषित किए हैं। उम्मीदवारों के लिए अनंतिम आवंटन की लिस्ट जारी कर दी गई है।
ऑफिसर स्केल मुख्य परीक्षा 11 दिसंबर को और ऑफिस असिस्टेंट की 18 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
अभ्यर्थी आरआरबी V का इन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं-
आईबीपीएस ने जारी किया आरआरबी (RRB V) ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट का परिणाम
Click Here To Read this News in English
0 Comments