आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk) 2017: प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, ऐसे देखें
आईबीपीएस क्लर्क (Institute of Banking Personnel Selection Clerk) 2017 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं।उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर देख सकते हैं। यह परीक्षा इसी महीने के पिछले सप्ताह 2 से 10 दिसंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रखी गई थी।
इस प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा के जरिए कुल 7,833 क्लर्क पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो परीक्षार्थी प्रारंभिक में पास हो जाएंगे, उन्हें अगले चरण मुख्य (Main) परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। मुख्य परीक्षा 21 जनवरी 2018 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे देखे परिणामः
- सबसे पहले वेबसाइट (ibps.in) पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर इस लिंक पर - Click here क्लिक करें।
- इसके बाद अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट रख लें।
महत्वपूर्ण तारीखेः
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा |
2, 3, 9 और 10 दिसंबर 2017 |
परीक्षा परिणाम |
1 जनवरी |
मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र |
जनवरी 2018 |
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा |
21 जनवरी |
अनंतिम आबंटन |
अप्रैल 2018 |
Scroll left or right to view full table
0 Comments