गेट (GATE) 2018 परीक्षा परिणाम के बाद स्कोर कार्ड हुए जारी, जल्द करें डाउनलोड
गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering)2018 के स्कोर कार्ड जारीकर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट जीओएपीएस (GOAPS) पोर्टल www.appsgate.iitg.ac.in पर जाकरस्कोर कार्ड डालनलोड कर सकते हैं। गेट (GATE) परीक्षा के नतीजे टाइम-टेबल से पहले घोषित किए जा चुके हैं। आईआईटी, गुवाहटी के द्वारागेट (GATE) परीक्षा 3, 4, 10 and 11 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी।
योग्य उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड जीओएपीएस (GOAPS) पोर्टल से डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
गेट (GATE) स्कोर तीन साल तक मान्य रहते हैं, जिसके आधार पर इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर में मास्टर प्रोगाम और पीएचडी प्रोगाम में दाखिला मिलता है। गेट (GATE) परीक्षा ग्रेजुएट अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी, वास्तु-कला और विज्ञान के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होती है। आइए आपको बताते हैं कैसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड-
ऐसे डाउनलोड करें गेट 2018 का स्कोर कार्ड-
- सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट www.appsgate.iitg.ac.in पर जाएं।
- होमपज पर दिए गए ‘स्कोर कार्ड 2018’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करें।
- नया पेज खुलने पर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
अगर अभ्यर्थी 31 मई के बाद कार्ड डाउनलोड करते हैं तो उन्हें 500 रु. का भुगतान करना होगा।
स्कोर कैलकुलेट करने का फार्मूला-
GATE Score = Sq + (St - Sq)(M - Mq)
(M t - Mq)
स्कोर कार्ड की महत्वपूर्णता-
- इसके अलावा स्कोर कई सरकारी कंपनियों की भर्तियों में काम आते हैं। इसका इस्तेमाल कई कॅरियर ऑप्शन के लिए किया जा सकता है।
- पीएसयू (PSUs) के द्वारा गेट (GATE) परीक्षा के स्कोर से सरकारी जॉब सेक्टर के कई क्षेत्रों में बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलता है।
- कुछ कंपनियां भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC), न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियन गेट स्कोर के आधार पर नौकरी प्रदान करती हैं।
गेट (GATE) के बारे में-
यह परीक्षा आईआईएससी (IISc) और 7 आईआईटी (IITs) के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित की जाती है। यह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है।
0 Comments