
गेट एडमिट कार्ड (GATE Admit Card) 2018: परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी,ऐसे करें डाउनलोड
आईआईटी (IIT), गुवाहटी ने गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering)2018 परीक्षा का प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो अपना एडमिटकार्ड वेबसाइट(gate.iitg.ac.in)पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 3, 4. 10 और 11 फरवरी 2018 को आयोजित की जाएगी। गेट (GATE) 2018 का परिणाम 17 मार्च को ऐलान किया जाएगा।
कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोडः
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (gate.iitg.ac.in)पर जाएं।
- होमपेज पर एडमिट कार्ड 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करें।
- आखिर में आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
विषय कोड के अनुसार इन समय पर होंगे पेपरः
- एमई, ईवाई, पीई, एक्सई, एक्सएल- 3 फरवरी को 9 से 12 बजे
- एमई, एई, एमए, पीआई- 3 फरवरी को 2 से 5 बजे
- सीएस, एमएन- 4 फरवरी को 9 से 12 बजे
- एजी, एआर, बीटी, सीएच, सीवाई, जीजी, आईएन, एमटी, पीएच, टीएफ- 4 फरवरी को 2 से 5 बजे
- ईसी- 10 फरवरी को 9 से 12 बजे
- ईई- 10 फरवरी को 2 से 5 बजे
- सीई- 11 फरवरी 9 से 12 बजे और 2 से 5 बजे
गेट (GATE) परीक्षा प्रारूपः
इस अभियांत्रिकी प्रवेश परीक्षा के दो अनुभागों में कुल 65 प्रश्न पूछे जाते हैं। 100 अंक के पेपरको 3 घंटे में पूरा करना होगा। प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के आते हैं।
0 Comments