गेट (GATE) परीक्षा 2018: महत्वपूर्ण तारीखों के साथ जरूरत मंद सूचना पर भी डालें नजर

Last Modified: 19 Apr 2024

गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2018 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दीगई है। इस परीक्षा के जरिए एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे स्नातकोत्तर (Post Graduate) कोर्सेज में दाखिला मिलता है। एमएचआरडी (Ministry of Human Resource Development) के द्वारा यह कोर्सेज पेश किए जाते हैं।

गेट (GATE) परीक्षा आईआईएससी (IISc) और 7 आईआईटी (IITs) के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 1 सितंबर से 9 अक्टूबर 2017 तक जमा करा सकते हैं।

आइए आपको बताते हैं इस प्रवेश परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में...

गेट (GATE) परीक्षा तारीख:

महत्वपूर्ण तारीखें

पंजीकरण शुरू होने की तारीख

01 सितंबर 2017

आवेदन की अंतिम तारीख

09 अक्टूबर 2017

प्रवेश पत्र डाउनलोड

05 जनवरी 2018

परीक्षा की तारीख

3, 4, 10 and 11 फरवरी 2018

परिणाम घोषित

17 मार्च 2018

Scroll left or right to view full table

जरूरत मंद सूचनाएं:

  1. यह गेट (GATE) परीक्षा 2018 भारत और विदेश दोनों जगह आयोजित की जाएगी।
  2. आवेदक अपना प्रवेश पत्र 5 जनवरी 2018 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
  3. परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र की कॉपी के साथ आईडी प्रूफ लाना ना भूलें, बिना आईडी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  4. आप आईडी प्रूफ में वोटर आईडी, पेनकार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से एक कुछ भी दिखा सकते हैं।
  5. GOAPS की वेबसाइट पर परिणाम 17 मार्च 2018 को घोषित किया जाएगा। इसके स्कोर परिणाम आने की तारीख से लेकर तीन महीने तक वैध माने जाएंगे।

20 मार्च से 31 मार्च 2018 के बीच आप गेट (GATE) स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप 31 मई के बाद कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आपको 500 रु. के जुर्माने का भुगतान करना होगा। यह सुविधा भी 31 दिसंबर 2018 तक ही उपलब्ध है।

GATE Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments