एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk) 2018 परीक्षा के पैटर्न और आयु सीमा में हुए बदलाव

Last Modified: 20 Apr 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क 2018 परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई क्लर्क के पैटर्न में बदलाव किए जाएगा। नए प्रारुप में 3 चरण प्रीलिम्स, मेन और भाषा टेस्ट आदि मेंपरीक्षा आयोजित की जाएगी।

पेपर के तीन सेक्शन होंगे, जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता से कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

जूनियर एसोसिएट (Junior Associate) 2018 के लिए 9 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदव की अंतिम तारीख 10 फरवरी हैं। आइए जानते हैं पद विवरण के बारे में...

पद की संख्या- 9000

पद का नाम- जूनियर एसोसिएट

पेपर पैटर्न-

पहले परीक्षा 4 चरण में होती थी- प्रीलिम्स, मेन, इंटरव्यू और लॉकल भाषा। अब तीन चरण में आयोजित की जाएगी।

प्रीलिम्स (Preliminary) परीक्षा

समय

1 घंटा

विषय

अंग्रेजी भाषा, तर्क योग्यता और संख्यात्मक क्षमता

अंक

100

Scroll left or right to view full table

 मेन (Main) परीक्षा

समय

2 घंटे 40 मिनट

विषय

जनरल/फाइनेंशियल जागरूकता, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, कंप्यूटर एप्पीट्यूड, क्वांटेटिव एप्पीट्यूड

Scroll left or right to view full table

ध्यान रहें- इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर ¼ नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

परीक्षा समय में बदलाव-

  1. परीक्षा की समय सीमा में भी परिवर्तन किए गए हैं। पहले प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को एक घंटे का समग्र समय दिया जाता था।
  2. अब एसबीआई क्लर्क 2018 प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक अनुभाग के लिए अनुभागीय समय की शुरुआत की गई है। नए परीक्षा पैटर्न में प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे। 

उम्र सीमा- 

कैटेगरी

आयु छूट

एससी/एसटी

5 साल

ओबीसी

3 साल

पीडब्ल्यू (जनरल)

10 साल

पीडब्ल्यू (एससी/एसटी)

15 साल

पीडब्ल्यू (ओबीसी)

13 साल

जम्मू एंड कश्मीर नागरिक (1.01.1980 से 31.12.1989)

5 साल

Scroll left or right to view full table

  • कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • विधवाओं, तलाकशुदा और जो अपने पतियों से न्यायिक रूप से अलग हैं उन महिलाओं के लिए उम्र में छूट 9 से 7 साल कर दी गई है।

योग्यता-

  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज या संस्थान की ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया-

  • ऑनलाइन प्रीलिम्स
  • मेन परीक्षा
  • भाषा टेस्ट

Read This News In English

Related Posts:

एसबीआई क्लर्क भर्ती Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments