क्लैट (CLAT) 2018 की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, परीक्षा की ये है महत्वपूर्ण जानकारियां

Last Modified: 24 Apr 2024

क्लैट (Common Law Admission Test) 2018 परीक्षा के आवेदन पत्र जारी हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट (clat.ac.in) पर जाकर पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।

एनयूएएलएस (National University of Advanced Legal Studies), कोच्चि के द्वारा सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। क्लैट (CLAT) परीक्षा के जरिए शीर्ष 19 लॉ विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है।

क्लैट (CLAT) के प्रवेश पत्र 20 अप्रैल को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 13 मई को आयोजित की जाएगी।

कैसे करें आवेदनः

  • सबसे पहले वेबसाइट (clat.ac.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर क्लैट CLAT 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी को भरें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को जमा कर दें।
  • बाद में इसका प्रिंटआउट संभालकर रख लें।

आवेदन प्रक्रियाः

  • क्लैट (CLAT) परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे।
  • वेबसाइट (clat.ac.in) पर जाकर अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर से पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण नंबर और पासवर्ड मिलने के बाद लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें।
  • अपना व्यक्तित्व निजी विवरण, पढ़ाई की जानकारी, माता-पिता का नाम पत्र में डालें।
  • स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावजों को पीडीएफ में अपलोड करें।
  • आखिर में पत्र में भरी सारी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड बैंक चालान से कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद फिर से बदलाव नहीं किए जा सकेंगे।

आवेदन शुल्कः

उम्मीदवार श्रेणी

शुल्क

सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्ग

4,000

एससी/एसटी

3,500

Scroll left or right to view full table

परीक्षा प्रारुपः

यूजी परीक्षा पाठ्यक्रम में कुल 200 प्रश्न अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तर्क, प्राथमिक गणित और कानूनी योग्यता के आधार पर पूछे जाते हैं।

अंक

200

क्लैट परीक्षा समय

2 घंटे

प्रश्नों का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

विषय

अंग्रेजी

40 अंक

सामान्य ज्ञान

50 अंक

गणित

20 अंक

लॉ योग्यता

50

तर्क

40

नकारात्मक अंकन

एक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती

Scroll left or right to view full table

पीजी परीक्षा पाठ्यक्रम में कुल 150 प्रश्न संविधानिक कानून, न्यायशास्र और अन्य कानून विषयों ( अनुबंध, आपराधिक कानून, अंतर्राष्ट्रीय कानून, आईपीआर) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

अंक

150

क्लैट परीक्षा समय

2 घंटे

प्रश्नों का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

विषय

संविधानिक कानून

50 अंक

न्यायशास्र

50 अंक

न्य कानून विषय

50 अंक

नकारात्मक अंकन

एक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती

Scroll left or right to view full table

योग्यताः

  • सीएलएटी (CLAT) 2018 में यूजी कार्यक्रम के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा तय नहीं है।
  • स्नातक (Graduate) पाठ्यक्रम के आवेदन के लिए 12वीं में 45 प्रतिशत अकं होने चाहिए। इसके अलावा एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।
  • स्नातकोत्तर (Post Graduate) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के एलएलबी (LLB) डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। एससी/एसटी (SC/ST) अभ्यर्थी के 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

प्रवेश पत्रः

  1. उम्मीदवार 20 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उन्हें प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट परीक्षा केंद्र में लेकर जाना अनिवार्य है।
  2. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले सारे नियम एवं कानून पढ़कर जाएं।

महत्वपूर्ण तारीखें:

पंजीकरण प्रारंभ

1 जनवरी 2018

अंतिम तारीख

31 मार्च 2018

प्रवेश पत्र

20 अप्रैल 2018

परीक्षा तिथि

13 मई 2018

परिणाम

31 मई 2018

सीट आवंटन

7 जून 2018

Scroll left or right to view full table

इच्छुक अभ्यर्थी लॉ प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जानना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं।

0 Comments