कैट (CAT) 2017: इस तारीख को घोषित हो सकता है परीक्षा का परिणाम

Last Modified: 20 Apr 2024

कैट (Common Admission Test) परीक्षा 2017 का परिणाम 9 जनवरी 2018 को घोषित किया जा सकता है। कैट (CAT) आधिकारिक अधिसूचना में संभावना जताई गई है कि जनवरी 2018 के दूसरे सप्ताह में परिणाम आ सकता है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर देख सकेंगे। इस बार आईआईएम (IIM), लखनऊ के द्वारा यह परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी। 

ऐसे देखें परिणामः

  • सबसे पहले वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए कैट (CAT) परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकरियों को भरें।
  • इसके बाद आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसक प्रिंटआउट संभालकर रख लें।

कैट (CAT) की महत्वपूर्ण तिथियां:

  1. पंजीकरण शुरू होने की तारीख- 9 अगस्त 2017
  2. आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 सितंबर 2017
  3. आवेदन पत्र डाउनलोड करने की तारीख- 18 अक्टूबर से 26 नवंबर 2017
  4. परीक्षा की तारीख- 26 नवंबर 2017
  5. परिणाम जारी करने की तारीख- जनवरी 2018 के दूसरे सप्ताह में

आरक्षित सीटः

  • पीडब्ल्यूडी (PWD) - 3%
  • एसटी (ST) - 7.5%
  • एससी (SC) - 15%
  • ओबीसी (OBC) - 27%

इस परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। एमबीए (MBA) कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र कैट (CAT) परीक्षा देते हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती है।

छात्रों को कैट (CAT) प्राप्तांक से 100 से ज्यादा प्रबंधन संस्थानों (B-Schools) में दाखिला लेने का मौका मिलता है।

Read this news in English

0 Comments