कैट (CAT) 2017 परीक्षा के स्कोर कार्ड हुए जारी, अभ्यर्थी देखें अपना परिणाम

Last Modified: 19 Apr 2024

प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक कैट (Common Admission Test) 2017 परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार कैट (CAT) परीक्षा आईआईएम, लखनऊ द्वारा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है। कैट (CAT) 2017 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी।  

यह परीक्षा आईआईएम (Indian Institute of Management) संस्थान के द्वारा आयोजित कराई जाती है। परीक्षा में आने वाले प्राप्तांक (Score) के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम (IIMs) संस्थान और 100 व्यवसाय स्कूलों (B-Schools) में दाखिला मिलता है।

कैट (CAT) के स्कोर से गैर आईआईएम संस्थानों में भी दाखिला लिया जा सकता है। परीक्षा के स्कोर एक साल तक मान्य रहते हैं। अभ्यर्थी इन्हें एक साल के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड कैट (CAT) परिणामः

  • सबसे पहले वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर कैट 2017 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज खुलने पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड भरें और जमा कर दें।
  • अपना परिणाम डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

कैट (CAT ) 2017 के स्कोर कार्ड को संभालकर रखें क्योंकि प्रबंधन स्कूलों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। हर साल लाखों छात्र स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होते हैं, वे इस परीक्षा में भाग लेते हैं।

Read this News in English

0 Comments