केनरा बैंक ने जारी किए पीओ (PO) 2018 के नतीजे, इंटरव्यू कॉल लेटर करें डाउनलोड

Last Modified: 20 Apr 2024

केनरा बैंक (Canara Bank) ने पीओ परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.comपर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। पीओ (Probationary Officers) परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की गई थी। वहीं उम्मीदवार ग्रुप डिस्कशन में भाग ले पाएंगे, जो इस परीक्षा में पास हुए होंगे।

जनवरी 2018 में केनरा बैंक ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा बैंकिंग एंड फाइनेंस के लिए आवेदन पत्र जारी किए थे। जिसमें एक साल के ट्रेनिंग कोर्स के बाद योग्य उम्मीदवारों को परिवक्षाधीन अधिकारी (PO) के लिए नियुक्त किया जाएगा।

ऐसे देखे परिणाम-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.com पर जाएं।
  • होमपेज पर कॅरियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
  • वहां परिणाम चेक करने के लिंक पर जाएं।
  • जहां योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट दी गई है।
  • जिसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

इस लिंक https://canarabank.com/english/careers/recruitment/ पर क्लिक करके भी उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण बातें-

  1. एक साल का ट्रेनिंग कोर्स एनआईटीटीई एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, मेंगलुरु कैंपस या मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु कैंपस में आयोजित कराया जाएगा।
  2. परीक्षा में सफल रहें उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  3. केनरा बैंक के अनुसार, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए तारीख, समय और जगह के बारे में सूचित किया जाएगा।
  4. आरक्षित कैटेगरी को प्रमाणपत्र दिखाना होगा। उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के समय दिखाना अनिवार्य है।
  5. केनरा बैंक पीजीडीबीएफ कोर्स के लिए 450 उम्मीदवारों को 9 महीने क्लास कोर्स औऱ 3 महीने बैंकों की शाखा में ट्रेनिंग दी जाएगी।
  6. उम्मीदवार लिस्ट में अपना नाम देखने की लिए Crtl +F और नाम टाइप करके देख सकते हैं।
  7. इस लिंक https://canarabank.com/media/7065/rp-2-2017-onli-ne-test-publication.pdf पर क्लिक करके जारी लिस्ट देख सकते हैं।

संस्थानों का विवरण-

संस्थान का नाम

फीस

मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु कैंपस

कुल कोर्स फीस- 4 लाख 13 हजार रु.

एनआईटीटीई एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, मेंगलुरु कैंपस

कुल कोर्स फीस- 3 लाख 54 हजार रु.

Scroll left or right to view full table

 आयु सीमा-

  • न्यूनतम- 20 साल
  • अधिकतम- 30 साल

कैटेगरी अनुसार सीट-

एससी

एससी

ओबीसी

जनरल

कुल

ओसी

एचआई

वीसी

आईडी

67

35

121

227

450

5

5

4

4

Scroll left or right to view full table

Read This News In English

Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments